Raigarh News: मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में वृद्धजन समारोह का भव्य आयोजन, समाज के 350 वरिष्ठजनों को उपहार देकर किया गया सम्मानित

0
117

रायगढ़। अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में भव्य वृद्धजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व एसपी दिव्यांग पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। वहीं इस अवसर पर अपने सारगर्भित उद्बोधन में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि समाज के बुजुर्गों का ख्याल रखना हम सभी का प्रथम दायित्व है। हमारे बुजुर्ग सम्मानीय होते हैं और हर किसी को सम्मान करना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के हित के लिए प्रशासन का दरवाजा हमेशा खुला है। वे अपनी समस्याओं से अवगत कराएं निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसी तरह एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि हमारे बुजुर्गों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके हित के लिए हमें सदैव आगे रहना चाहिए। उनका सम्मान अत्यंत जरुरी है उनकी समस्याओं के लिए पुलिस प्रशासन हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर है। समाज में ऐसे आयोजन होना चाहिए। इस पहल के लिए मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं।























350 वरिष्ठजनों का हुआ सम्मान 

सामाजिक कार्यकर्ता व मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल व सचिव गोपाल अग्रवाल ने बताया कि विगत 16 वर्षों से एक अक्टूबर को यह आयोजन मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला की पहल से किया जा रहा है। वहीं इस बार भी मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला व छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ की पहल से विगत एक अक्टूबर को रायगढ़ जिले व सारंगढ़ जिले से लगभग 350 वरिष्ठजनों को सम्मान के साथ आमंत्रित किया गया था। वहीं सभी सम्मानीय वरिष्ठजनों को मित्र कला महिला समिति की सदस्यों ने तिलक व आरती कर आतिथ्य किया। इसके पश्चात सभी सम्मानीय वृद्धजनों को शाल, श्रीफल, माला व उपहार देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने कहा कि पितृपक्ष में जो बुजुर्ग आज हमारे समक्ष हैं यदि इनका हम सम्मान करेंगे तो और भी ज्यादा आशीर्वाद मिलेगा जिससे जीवन खुशहाल रहेगा। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमती पुष्पांजलि दासे ने शानदार ढंग से किया।

इनका रहा योगदान – –

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन समारोह के आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव गोपाल अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल एनआर, सभी सदस्यगण, छत्तीसगढ़ पेंशनर कल्याण संघ, मित्र कला महिला समिति से श्रीमती सुनीता अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, शीतल अग्रवाल, पायल अग्रवाल, रश्मि डालमिया, रुपाली गोयल रीना पालीवाल, गरिमा अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here