Raigarh News: कॉमर्स कॉलेज के महिला प्रोफेसर ने अपने सीनियर प्रोफेसर पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, लगाए कई गंभार आरोप

0
528

प्रचार्य बोली- शिकायत हमने राज्य स्तर पर भेजा क्योंकि जांच निष्पक्ष हो

 























रायगढ़ । पीडी कॉमर्स कॉलेज में एक महिला प्रोफेसर ने अपने पुरुष सीनियर प्रोफेसर पर मानसिक प्रताड़ना करने का आरोप लगाते हुए शासन और आयुक्त को पत्र लिखा है। इसमें निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई गई है। कॉलेज के प्रोफेसरों के बीच जो लड़ाई है, वह अब सबके सामने आ गई है। महिला सहायक प्राध्यापक ने अपने सीनियर प्राध्यापक पर गंभीर आरोप लगाया है, कहा हैं कि पुरुष प्राध्यापक उन्हें इतना ज्यादा प्रताड़ित कर रहा है कि वह कॉलेज में कामकाज नहीं कर पा रही है। पुरुष सीनियर प्राध्यापक डिग्री कॉलेज के कॉमर्स विभाग में मूल रूप में पदस्थ है, लेकिन कार्य सहयोग में वह अभी पीडी कॉमर्स कॉलेज के कॉमर्स विभाग में है। प्राचार्य का कहना हैं कि इस मामले में शिकायत आने के बाद इस मामले में प्राध्यापक को नोटिस जारी किया गया था, उनका स्पष्टीकरण आया है। लेकिन महाविद्यालय में इस मामले की जांच करने के लिए कोई समकक्ष प्रोफेसर नहीं है। इसलिए मामले को उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त और अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग को भेजा गया है।

जिस महिला प्रोफेसर ने आरोप लगाया है, वह कॉमर्स विभाग में पिछले सात सालों से पदस्थ है। बातचीत में महिला प्रोफेसर ने कहा कि उन्हें कॉलेज में लंबी छुट्टी लेकर घर में रहने की सलाह दी जाती है, तो कभी उनका वेतन रोक दिए जाने की बात कही जाती है। उनके साथ के अतिथि व्याख्याताओं को भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। उन्हें कॉमर्स विभाग में चपरासी के साथ जाकर बैठने के लिए कहा जाता है। सीनियर पुरुष प्राध्यापक द्वारा यह सब किया जाता है, इसलिए उन्होंने आठ दिनों पहले इन्ही सब मुद्दों को लेकर एक पत्र कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य को दिया था। उसकी प्रतिलिपि आयुक्त, अपर आयुक्त के साथ डिग्री कॉलेज को भेजी है।

मूल पदस्थ, वहां कुछ नहीं भेजा महिला सहायक प्राध्यापक का कहना है कि इतनी गंभीर शिकायत होने के बावजूद प्राचार्य द्वारा सीनियर प्राध्यापक के मूल पदस्थ महाविद्यालय केजी कॉलेज में पत्र नहीं भेजा गया है। जांच को कही ना कही दबाने का भी आरोप लगाया है। सीनियर प्रोफेसर शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के अलग अलग गठित दर्जनों समितियों में भी सदस्य है। कॉमर्स के क्षेत्र में सीनियर प्रोफेसर है। इसी तरह का विवाद डिग्री कॉलेज में भी होने की वजह से उन्हें कार्य सहयोग में कॉमर्स कॉलेज भेजा गया था, लेकिन वहां पर विवादों शुरू हो गया है।

 

आयुक्त को लिखा पत्र

महिला प्रोफेसर की सीनियर प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत पत्र आया है । जिस सीनियर प्रोफेसर पर आरोप लगाया गया है, वह काफी सीनियर है। इन सबको को देखते हुए हमने आयुक्त को पत्र लिखकर इस मामले में निष्पक्ष जांच करने के लिए भेज दिया है। हालांकि महिला प्रोफेसर भी इस मामले जांच चाहती थी, बातचीत के बाद हमने अपने बड़े अफसरों इस पत्र को भेजा है। वहां से जैसे ही दिशा निर्देश मिलेगा, हम वैसा काम करेंगे।

ज्योति सोनी, प्रभारी प्राचार्य, पीडी कॉमर्स कॉलेज



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here