रायगढ़, 28 अगस्त 2024 । चक्रधरनगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी अशोक बेहरा उर्फ बिट्टू को आज मरीन ड्राइव के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया । आरोपित पर 19 अगस्त 2024 की रात प्राची बिहार, चक्रधरनगर में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद खैरवार (22 वर्ष) पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
पीड़ित ने 20 अगस्त 2024 को चक्रधरनगर थाने में आरोपित के विरूद्ध अप.क्र. 386/2024 धारा 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि अशोक बेहरा उर्फ बिट्टू ने पुराने विवाद के चलते गाली-गलौच के बाद उसे धारदार हथियार से पेट में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मेडिकल रिपोर्ट में लक्ष्मी प्रसाद की चोटों को गंभीर बताया गया है। चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव ने घटना की जांच करते हुए विवेचना दरम्यान प्रकरण में धारा 109(1) बीएनएस जोड़ा गया है । *आरोपी अशोक बेहरा उर्फ बिट्टू पिता राकेश बेहरा 23 साल निवासी चांदनी चौंक तिउरपारा, थाना कोतवाली* को आज मुखबीर सूचना पर मरीन ड्राइव में घूमते हुए पकड़ा गया, जहां गवाहों की मौजूदगी में उसे पहचानकर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पुलिस के सामने अपने अपराध को स्वीकार किया और घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी पेश किया। आरोपी को आज चक्रधरनगर पुलिस द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।