Raigarh News: तीन दिनोें में मिले डेंगू के 93 मरीज, अब नए इलाकों में मिल रहे है मरीज

0
53

रायगढ़ टॉप न्यूज 28 सितंबर2023। डेंगू संक्रमण का खतरा अब बढ़ते जा रहा है, अब तक जिले में 693 मरीज मिल चुके है, पिछले तीन दिनों में 93 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। अब तक जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों में पहले शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड, पुलिस लाइन, रामगुड़ी पारा जैसे इलाकों में मरीज मिल रहे थे, अब नए इलाकों में मरीज मिल रहे है। जिसमें अब केलो विहार, दरोगा पारा , कोतरा रोड, बीड़ पारा जैसे आधा दर्जन नए इलाकों में डेंगू मरीज मिलने लगे है।

16-23 डिग्री अनुकूल रहती है
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के अनुसार लार्वा में एडीज मच्छर पनपने का सबसे बेहतर मौसम अभी है। इसमें 16-23 डिग्री में यह मच्छर जन्म लेता है। बुधवार को न्यूनत्तम तापमान 25 डिग्री था, यह मौसम एडीज मच्छर पनपने का सबसे बेहतर मौसम है।
इसलिए मच्छर पनपने के साथ मरीज भी बढ़ते जा रहे है, पिछले तीन दिनों का रिकार्ड देखे तो हर दिन 31-31 मरीज मिले है। बुधवार को भी 31 पॉजिटिव मरीज मिले है, इसके पहले रविवार को ही सिर्फ 17 मरीज मिले थे, इसके बाद मरीज बढ़ते जा रहे है।























जो गाईडलाइन था, उसका पालन नहीं
मलेरिया अधिकारी डॉ टीजी कुलवेदी ने बताया कि जो गाईडलाइन है, उसमें फूल आस्तिन के कपड़े के साथ घरों में मच्छर ना आए इसलिए घरों में खिड़की, दरवाजे और जालियों को बंद करने के लिए कहा गया है। पानी जमाव ना हो इसका भी ख्याल रखा जाना है। लेकिन इन सबको लेकर लोग जागरुक नहीं है। इसलिए पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इधर बड़ो के साथ छोटे उम्र के मरीज मिल रहे हैं, बुधवार को रामगुड़Þी पारा हॉटस्पॉट जोन में एक 7 वर्षीय बच्चा डेंगू पॉजिटिव आने के बाद उसकी स्थिति खराब हुई तो उसे एक बड़े प्राईवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा है। नगर निगम से लेकर स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर सर्वे कराने के साथ कई तरह के जागरुकता, सोशल प्लेटफार्म में डेंगू को लेकर तमाम जागरुकता से जुड़े काम कर रहे हैं।

प्लेटलेट की भी परेशानी
जिले के बड़े हॉस्पिटल में जो मरीज भर्ती है उनमें प्लेटलेट बहुत कम होंने की बात भी सामने आ रही है, इसके मरीज और उनके परिजनों को ब्लड डोनर खोजने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हर दिन ब्लड डोनर ग्रुप के लोगों कहना हैं कि 25-30 यूनिट से अधिक प्लेटलेट की डिमांड आ रही है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here