Raigarh News: बनोरा के निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 85 मरीज लाभांवित, 20 मरीजों को दिया चश्मा,अगला शिविर 9 फरवरी को

0
55

 

रायगढ़:– अघोर गुरुपीठ ट्रस्ट बनोरा के अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र में 12 जनवरी रविवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर में 85 मरीज लाभांवित हुए। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर के अग्रवाल द्वारा मरीजों की जांच की गई। शिविर में 20 मरीजो को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही 42 मरीज़ों का चश्मा बनवाकर अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। 23 मरीजों को नेत्र सम्बन्धित ड्राप दिया गया । 4 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित परामर्श दिया गया। शिविर में आज बनोरा, खैरपाली, बेलेरिया, डूमरपाली, कुकुर्दा, सालेओना, महापल्ली, सकरबोगा, रायगढ़, लिंजीर, बलोदा बाजार, बनसिया, डभरा, कोयलंगा, लोईग, सुंदरगढ़, कोसमपाली, लिंजीर, कपिलापुर, कारीछापर, मुकडेगा, छूहिपल्ली, सराईपाली, रेंगली, खैरपाली, काँटापाली, तोरा, कुसमेल, कोडेकेला के लोग जाँच कराने पहुंचे थे। अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ में अगला नेत्र शिविर 9 फ़रवरी रविवार को आयोजित होगा।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here