30 अक्टूबर को निःशुल्क हेल्थ शिविर का सफल आयोजन
रायगढ़ टॉप न्यूज 31 अक्टूबर 2023। शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यगण सामाजिक जनसेवा के कार्यों को विशेष प्राथमिकता देते हैं। जिसका लाभ समाज के सभी लोगों को मिलता है। वहीं इस बार चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में समाज के लोगों को राहत देने के लिए निशुल्क लीवर जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि रायगढ़ शहर में पहली बार निशुल्क लिवर जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में 117 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमें रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल और हेल्थजोन के संयुक्त तत्वावधान में 85 मरीजों की लिवर की जांच फाइब्रोस्कैन मशीन द्वारा निशुल्क की गयी। यह मशीन हेल्थ जोन क्लिनिक द्वारा बाहर से मंगवाई गयी थी। सभी की शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट, यूरिक एसिड की भी निशुल्क जांच की गयी। इस जांच से बहुत से लोगों को फायदा प्राप्त हुआ। कुछ मरीज़ की यूरिक एसिड ज्यादा पायी गयी। रायगढ़ में पहली बार लिवर की जांच “फाइब्रोस्कैन मशीन” द्वारा की गयी, बहुत से मरीज़ को जानकारी प्राप्त हुई कि लिवर में क्या प्रॉब्लम है, आगे आने वाले समय में क्या प्रॉब्लम हो सकती है। जांच पाश्चात्य हेल्थ जोन के डॉ रोटे मनीष बेरीवाल द्वारा सभी को निशुल्क परामर्श कर आगे आने वाले समय में लिवर को कैसे सही कर सकते है, परामर्श दिया एवं जरूरत की मेडिसन की भी जानकारी दी ।
फाइब्रोस्कैन मशीन की खासियत
प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन डॉ मनीष बेरीवाल ने बताया कि फाइब्रोस्कैन मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फाइब्रोस्कैन एक अल्ट्रासाउंड टेस्ट के समान है जो लिवर संक्रमण का निदान करने के लिए लीवर की कठोरता को मापता है एवं फैटी लीवर की भी जाँच करता है। यह एक मेडिकल कंडीशन है जिसमें लीवर में फैट चर्बी जमा हो जाती है। लीवर में फैट जमा होने की संभावना उन लोगों में ज्यादा होती है। जिनमें मोटापा, डायबिटीज, या ब्लड में कोलेस्ट्राल की मात्रा ज्यादा होती है। समय पर ईलाज ना होने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
निःशुल्क हुई जाँच – –
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि यह जांच पूरी तरह से निशुल्क थी। वहीं मार्केट में इस जांच की शुल्क पाँच हजार रुपये है। इस निशुल्क जांच की सेवा हमारे रोटे साथी डॉ मनीष बेरीवाल ( हेल्थ जोन क्लिनिक ) के द्वारा की गयी थी। जिसके लिए रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल श्री बेरीवाल के प्रति दिल से आभार व्यक्त करता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष रोटे ओमप्रकाश मोदी,क्लब सचिव रोटे संतोष अग्रवाल (सारंगढ),प्रोग्राम चेयरमैन रोटे डॉ मनीष बेरीवाल,रोटे सुशील रामदास अग्रवाल,रोटे संदीप अग्रवाल (सुनील टायर),रोटे संदीप अग्रवाल (नवदुर्गा),रोटेआशीषमहमिया,रोटे
आशीष अरोरा,रोटे हितेश सुनालिया, रोटे मयंक केडिया,रोटे कविता सुशील रामदास अग्रवाल, डॉ मधुलिका बेरीवाल,ममता हितेश सुनालिया,
शोभा संदीप अग्रवाल,शारदा अजय जैन, उमा मनोज अग्रवाल एवं सभी रोटेरियन साथी उपस्थित थे ।
रोटरी क्लब रायगढ़ रॉयल द्वारा स्वास्थ्य संबन्धित सामाजिक सेवा कार्य, विशेष रूप से वो सुविधा जो शहर में उपलब्ध नहीं है, ऐसी गतिविधियां हम निरंतर करते रहेंगे, जिससे रायगढ़ शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के रहवासी को निरंतर लाभ प्राप्त कर सके।