Raigarh News: अवैध महुआ शराब बनाने के लिए रखे 75 बोरी महुआ नष्ट, पुलिस ने की ग्राम नवापारा में छापेमार कार्रवाई, अवैध शराब निर्माण और बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी

0
114

रायगढ़, 4 फरवरी। चुनावी आचार संहिता के मद्देनजर एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर कोतरारोड़ पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम नवापारा और आसपास के इलाकों में अवैध महुआ शराब के ठिकानों पर जबरदस्त छापेमारी की। निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नहर किनारे दबिश दी और मौके पर ही अवैध शराब बनाने इक्ट्ठा कर रखे महुआ पास को नष्ट कर दिया।

कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके पर भारी मात्रा में कच्चा महुआ पास मिला, जिसे जब्त कर ग्रामीणों के सामने नष्ट कर दिया गया। कुल 75 बोरी महुआ पास को नष्ट किया गया ।











पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों को स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों की संलिप्तता पाई जावेगी, उन्हें सीधी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इस सख्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक जे. एक्का, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय और आरक्षक चंद्रेश कुमार पांडे ने अहम भूमिका निभाई।
कोतरारोड़ पुलिस की आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी ।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here