Raigarh News: कसडोल के एक मकान में 688 बोरी अवैध धान जप्त, 25 प्रकरण में अब तक 1736.40 क्विंटल अवैध धान जप्ती की हुई कार्यवाही

0
46

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर धान परिवहन, भण्डारण,
कोचियों, बिचौलियों पर लगातार कार्यवाही जारी

रायगढ़, 27 नवम्बर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में जिले में अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान तथा कोचियों, बिचौलियों द्वारा धान की अवैध खरीदी एवं बिक्री पर लगातार कार्यवाही जारी है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में अवैध धान के परिवहन एवं भण्डारण के दौरान जिले में अब तक 25 प्रकरण में 1736.40 क्विंटल धान जप्त करते हुए मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।























इसी कड़ी में आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा तहसील तमनार के ग्राम कसडोल में युधिष्ठिर साहू के मकान सह दुकान से 688 बोरी मोटा पुराना धान वजन 267.20 क्विंटल जब्त किया गया। जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार तमनार, मंडी उप निरीक्षक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षक तमनार के द्वारा संयुक्त रूप से मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी के दौरान अवैध धान की आवक रोकने सीमावर्ती इलाकों में 14 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए निगरानी दल तैनात है।

जिले में संयुक्त दल द्वारा अवैध धान के भण्डारण एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी मेंं पुसौर के छिछोरउमरिया में अवैध रूप से 127 बोरी 50.80 क्विंटल धान भण्डारित पाया गया। इसी तरह रायगढ़ के इंदिरा विहार रोड में अवैध रूप से 288 बोरी 115.20 क्विंटल , रायगढ़ के ग्राम-तिलगा में 40 बोरी 16 क्विंटल , लैलूंगा के झगरपुर में 180 बोरी 72 क्विंटल एवं 100 बोरी 40 क्ंिवटल, लैलूंगा के रतनपुर में 150 बोरी 60 क्विंटल , लैलूंगा के अटल चौक मुड़ापारा में 20 बोरी 8 क्विंटल धान, लैलूंगा के लमडांड में 150 बोरी 60 क्विंटल एवं 36 बोरी 14.40 क्विंटल, लैलूंगा रोड घरघोड़ा में 150 बोरी 60 क्विंटल , खरसिया के जोबी में 40 बोरी 16 क्विंटल, खरसिया के ऐडुपुल चौक देहजरी में 25 बोरी 10 क्विंटल, खरसिया के डोमनारा में 200 बोरी 80 क्विंटल, खरसिया के कुर्रूभांठा में 50 बोरी 20 क्विंटल, घरघोड़ा के कुडुमकेला में 275 बोरी 110 क्विंटल, घरघोड़ा के फगुरम में 40 बोरी 16 क्विंटल , तमनार के पडिग़ांव में 296 बोरी 118.40 क्विंटल, तमनार के धौराभांठा में 430 बोरी 172 क्विंटल एवं 150 बोरी 60 क्विंटल , धरमजयगढ़ के विजयनगर में 155 बोरी 62 क्विंटल , धरमजयगढ़ के कापू में 62 बोरी 24.80 क्विंटल एवं 452 बोरी 180.80 क्विंटल , धरमजयगढ़ के खम्हार मेें 125 बोरी 50 क्विंटल तथा ग्राम-पलगड़ा चौक में सक्ती से आ रहे 132 बोरी 52.80 क्विंटल अवैध धान की जप्ती की गई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here