Raigarh News: नटवर स्कूल मे 59 एनसीसी कैडेटस का चयन किया गया

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जुलाई 2023। 28 सीसी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा के निर्देशानुसार नटवर स्कूल यूनिट मे आज भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें लगभग डेढ़ सौ छात्र छात्राओं ने भाग लियाद्य शालेय सत्र 2023 – 24 में विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया पश्चात छात्र सैन्य प्रशिक्षण हेतु नवीन प्रवेश के लिए चयन किया जाता है द्य जिसमें बच्चों की ऊंचाई लंबाई अंकसूची व आधार कार्ड की जांच की गई साथ ही साथ शारीरिक बनावट का भी परीक्षण किया गया इस चयन प्रक्रिया में छात्रों के शारीरिक अंग जैसे आंख हाथ पैर आदि मे यदि कोई कमी होने पर उसको चयन से बाहर रखा गया यह चयन प्रक्रिया प्रतिवर्ष शालेय प्रवेश उत्सव पश्चात किया जाता है इस चयन में कक्षा आठवीं एवं कक्षा नौवीं के छात्र छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाता हैद्य आज की चयन प्रक्रिया में छात्र-छात्राऐ बहुत उत्साहित थे द्य बटालियन के जेसीओ बलविंदर एवं एनसीओ हंसराज द्वारा चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया।

नटवर स्कूल एनसीसी यूनिट में 100 छात्र सैन्य आवंटित है जिसमें द्वितीय वर्ष एवं प्रथम वर्ष को मिलाकर 100 छात्र सैन्य होना है स्कूल स्तर पर एनसीसी का पाठ्यक्रम 2 वर्षों का होता है महाविद्यालय स्तर पर 3 वर्ष का पाठ्यक्रम होता है स्कूल स्तर पर ए सर्टिफिकेट तथा महाविद्यालय स्तर पर बी व सी सर्टिफिकेट दिया जाता है द्य इस चयन प्रक्रिया के पश्चात सैन्य प्रशिक्षण सप्ताह में 2 दिन माह में 8 दिन का होता है द्य जिसमें ड्रिल मैप रीडिंग जजिंग डिस्टेंस राइफल के कलपुर्जे को जानना खोलना जोड़ना सामाजिक गतिविधिया इत्यादि प्रमुख विषय होते हैंद्य उक्त जानकारी एनसीसी अधिकारी विनोद षडंगी ने दी।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here