Raigarh News: जिले में इस साल डेंगू से हुई 5 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग मामने को नहीं तैयार…!

0
45

केजीएच में डेंगू के एक मरीज ने अंतिम सांसें ली…विभागीय अधिकारी पता तक नहीं

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अक्टूबर 2023। इस साल डेंगू से 5 लोगों की मौत हो गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसे मानने को तैयार ही नहीं है । शनिवार को भी केजीएच में डेंगू के एक मरीज ने अंतिम सांसें ली, इधर स्वास्थ्य विभाग के डेंगू के नोडल अधिकारी को जानकारी तक नहीं है । जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।













इस साल डेंगू ने बीते कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है । स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 2010 से अब तक डेंगू के सबसे अधिक मरीज मिले हैं और मौत की संख्या का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। खास बात यह है कि इस साल 5 लोगों की डेंगू मच्छर ने जान से ली है। चौकाने वाली बात यह है कि मरने वाले – सभी युवा थे, जिनके असमय निधन से शहर में शोक की लहर व्याप्त है । इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग इनकी मौत डेंगू से नहीं मान रहा है। विभाग का कहना है कि कुछ की मौत पुरानी बीमारी से हुई है तो कुछ के मौत का कारण अभी अस्पष्ट है । जबकि मृतकों को डेंगू होने की बाद ही उनकी जान गई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । शुक्रवार को ही डेंगू से शहर के एक युवक की जान चली गई और शनिवार को फिर एक डेंगू के मरीज ने केजीएच में दम तोड़ दिया । केजीएच में डेंगू से मौत की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं है ।

डेंगू से नहीं हुई है किसी की मौत: टीजी कुलवेदी
स्वास्थ्य विभाग के डेंगू के नोडल अधिकारी टीजी कुलवेदी का कहना है कि 2010 से अब तक डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है। जिला अस्पताल में डेंगू से मौत की जानकारी मुझे नहीं मिली है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपक डनसेना की हार्ट अटैक से मौत हुई है।रामनारायण पटेल की मौत कैसे हुई यह कंफर्म नहीं है। सूरज बेरीवाल का मेडिकल रिपोर्ट रायपुर हॉस्पिटल से आ चुका है । उसकी मौत डेंगू से हुई है या नहीं पैनल इसकी जांच कर रहा है। इसके बाद ही इस बारे में बता पाऊंगा।

अब तक इनकी हो चुकी है मौत
अब तक डेंगू से जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपक इनसेना, अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय में कंपाउंडर रामनारायण पटेल, शहर के सामाजिक कार्यों में आगे रहने वाले कोतवाली रोड निवासी युवा सूरज बेरीवाल, बैकुण्ठपुर निवासी 29 वर्षीय युवक सैनी कुमार त्रिवेदी व गणेश चौहान की मौत हो चुकी है।

5 दिन में मिले 100 मरीज
10 अक्टूबर तक की स्थिति में जिले में डेंगू के 968 मरीज थे। 15 अक्टूबर तक मरीजों की संख्या बढ़ कर 1066 हो गई। मतलब 5 दिन में ही शहर सहित जिले से डेंगू के 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। हालांकि साल के शुरुआती दिनों में मिले अधिकांश मरीज अभी स्वस्थ्य हो गए हैं, लेकिन वर्तमान में रोजाना डेंगू के 20 से 25 नए मरीज मिल रहे हैं।

परिजन ने कहा डेंगू से हुई मौत
मृतक गणेश चौहान पिता हरिशंकर चौहान ( 51 ) भैंसाकोठा चक्रधर नगर का रहने वाला था। रविवार को केजीएच में उसका पीएम हुआ। इस दौरान अस्पताल आए मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व उसकी तबीयत खराब थी। उसे तेज बुखार आ रहा था । 2 अक्टूबर को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी तो उसके परिजन उसे निजी एंबुलेंस से रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। जहां पता चला कि गणेश को डेंगू है। उपचार के दौरान भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने से 14 अक्टूबर को वहां के डॉक्टर गणेश के परिजनों से कहा कि अब इसके बचने की उम्मीद नहीं है, इसके बाद उसी दिन परिजन उसे रायगढ़ केजीएच लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि गणेश की डेंगू से मौत हुई है या नहीं इसकी कोई पुख्ता रिपोर्ट मृतक के परिजनों के पास नहीं था ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here