घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों को हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर, आरोपियों से धारदार हथियार और दो बाइक जप्त
रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अगस्त 2023। घरघोड़ा पुलिस ने कल शाम ग्राम बहिरकेला में दो युवकों से बेवजह झगड़ा विवाद कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले घरघोड़ा क्षेत्र के 4 आदतन बदमाशों को घटना के तुरंत बाद धरपकड़ की कार्यवाही कर हिरासत में लिया गया है जिन्हें हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । गंभीर रूप से घायल आहत विकास राठिया को उसके परिजन ईलाज के लिये जिंदल अस्पताल रायगढ़ में भर्ती कराया गया है ।
घटना को लेकर कल दिनांक 16.08.2023 को ग्राम आमापाली के रहने वाले टंकेश्वर राठिया (उम्र 42 वर्ष) द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 16.08.2023 के शाम अपने चचेरे भाई विकास राठिया के साथ मजदूर खोजने के ग्राम नवागढ़ की ओर गया था, वापस घर आते समय रास्ते में शाम करीब 07.15 बजे ग्राम बहिरकेला माता मंदिर के पास चौंक में खड़े थे, उसी समय घरघोड़ा के विकास सारथी, रूपेश बघेल, प्रिंस निवासी घरघोड़ा एवं अन्य साथी बाईक से गुजरे जो रूककर “तुम लोग हम लोगों को गाली दे रहे हो” कहकर एक राय होकर दोनों से मारपीट करते हुये अपने पास रखे धारदार वस्तु से जान से मारने की नियत से विकास राठिया के पेट में वार कर दिये । घटना के रिपोर्ट पर आरोपियों पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा तत्काल अपने सक्रिय मुखबीरों को घटना के बाद से फरार हुये बदमाशों की पतासाजी के लिये लगाये और पुलिस टीम तैयार कर मुखबिरों की सूचनाओं पर दबिश दिया गया । पुलिस की तत्परता से महज चंद घंटों के भीतर आरोपी विकास सारथी को हिरासत में लिया गया जिससे अहम जानकारी प्राप्त कर फरार होने की कोशिश कर रहे अन्य बदमाशों को घेराबंदी कर धर दबोचा गया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो धारदार हथियार एवं दो पल्सर बाइक को जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) विकास सारथी पिता स्व. बहादुर सारथी उम्र 23 वर्ष सा. वार्ड क्र. 03 उरांवपारा घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
(2) प्रिंस बघेल उर्फ बाबू पिता मनोहर बघेल उम्र 21 वर्ष सा. वार्ड क्र. 04 सतनामी मोहल्ला घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
(3) रूपेश बघेल उर्फ गोलु पिता अजीत बघेल उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड क्र. 05 छोल रोड घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
(4) राहुल खाण्डे पिता स्व. गंगाराम खाण्डे उम्र 21 वर्ष सा. वार्ड क्र. 04 अंबेडकर चैक घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन पर आरोपियों की तत्काल धरपकड़ की कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, उप निरीक्षक करमुसाय पैंकरा, सहायक उप निरीक्षक विल्फ्रेड मसीह, रामसजीवन वर्मा, राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, आरक्षक उधो पटेल, प्रहलाद भगत, दीपक भगत एवं सुमित उरांव की अहम भूमिका रही है ।