रायगढ़। 8 अप्रैल से सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण शुरू हो गया है। निगम कार्यालय सहित शहर के अलग अलग 08 स्थानों पर आवेदन लेने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहर के 48 वार्डों के लिए शिविर के दूसरे दिन 300 आवेदन प्राप्त हुए।
सुशासन तिहार के दूसरे दिन शहर के हितग्राहियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बुधवार को नगर निगम कार्यालय सहित शहर के अलग अलग 09 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कार्यालय नगर निगम में 1 से 48 वार्डों के नागरिकों से आवेदन लिया गया, जहां 91 नागरिकों एवं हितग्राहियों ने आवेदन किया। इसी तरह राजीव नगर सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 01, 02, 03, 04, 39 एवं 40 के शिविर में 03 आवेदन, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13 एवं 20 के शिविर में 23 आवेदन, गौशालापारा सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 05, 14, 15, 16, 17, 18, 19 एवं 46 के शिविर में 17 आवेदन, रायगढ़ स्टेडियम में वार्ड क्रमांक 21, 22, 23, 24, 47 एवं 48 के शिविर 09, निगम ऑडिटोरियम पंजरी प्लांट में वार्ड क्रमांक 25, 26, 27, 28 एवं 29 के शिविर में 09 आवेदन, कबीर चौक मंगल भवन में वार्ड क्रमांक 30, 31, 32, 33, 34, 35 एवं 41के शिविर में 23, सोनूमुंडा सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 36, 37, 38 एवं 42 के शिविर में 126 एवं आशा द होप पतरापाली सामुदायिक भवन में वार्ड क्रमांक 43, 44, 45 के शिविर में 04 आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह कुल 300 आवेदन सभी 09 शिविर में किए गए। इसमें मांग के 288 एवं शिकायत के 10 आवेदन मिले। ज्यादातर राशनकार्ड, आवास, शौचालय, सड़क, नाली, गरीबी रेखा कार्ड बनाने संबंधित मांग के आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह स्ट्रीट लाइट बंद, नाली सफाई, अतिक्रमण, अवैध नॉनवेज बिक्री आदि के शिकायत आवेदन मिले। सभी आवेदनों को संबंधित विभाग प्रमुख को प्रेषित करने का कार्य जारी है। आवेदन प्राप्त करने प्रथम चरण के शिविर का 11 अप्रैल दिन गुरुवार को आखिरी दिन होगा। इसमें सभी शिविर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। निगम प्रशासन द्वारा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में संबंधित वार्ड के शिविर पर पहुंच कर आवेदन करने और सुशासन तिहार में भागीदारी निभाने की अपील की गई है।





