रायगढ़ टॉप न्यूज 8 जनवरी 2025। शहर के 30 मुख्य सड़कों की मरम्मत एवं डामरीकृत सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 32 करोड़ 86 लाख से ज्यादा की लागत से इन सड़कों का मरम्मत एवं निर्माण होगा।
शहरवासियों को नई मुख्य सड़कों की सौगात मिलने लगी है। पूर्व में टीवी टावर रोड, बोईरदादर रोड का निर्माण किया गया, बुधवार को ओवर ब्रिज के ऊपर से सुभाष चौक तक सड़क निर्माण का कार्य किया गया। इसी तरह उर्दना बटालियन में भी डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य जारी है। इससे आवागमन सुगम होगा, वही ट्रैफिक जाम की समस्या भी खत्म होगी।
निगम प्रशासन द्वारा शहर के 30 मुख्य सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण किया जाएगा। इसमें वार्ड क्रमांक 48 बाईरदादर चौक से शालिनी स्कूल तक डामरीकृत सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 18, 19 तुलसी होटल से गांधी प्रतिमा एवं मालधक्का रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 21 बेलादुला स्कूल से पीपल पेड़ तक सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 46 उर्दना मेन रोड से छठवीं बटालियन ऑफिस तक सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 42 अमलीभौना प्राथमिक शाला से बाबाधाम मुख्य मार्ग से बस्ती तक बीटी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 8, 9 रियापारा चौक से संबरी स्प्रे पेंटिंग शॉप चांदमारी रामपुर मेन रोड तक सड़क निर्माण, छातामुड़ा मेन गेट से बस्ती तक रोड निर्माण, शंकर टिंबर से बेनीकुंज तक बीटी रोड निर्माण, गुरुद्रोण स्कूल से शिशुपाल घर तक बीटी रोड निर्माण, महेश शुक्ला घर से खोखर घर तक डामरीकरण सड़क कार्य, पोस्ट ऑफिस के पीछे ओम मोबाइल से सांसद निवास तक बीटी सड़क निर्माण, शाहिद चौक से शनि मंदिर तक बीटी सड़क निर्माण, सुरभि डेयरी से सुमित घर की ओर मुख्य मार्ग के पास बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 26, 27 जिओ मार्ट के सामने से हाउसिंग बोर्ड बिल्डिंग तक अतरमुड़ा रोड बीटी सड़क निर्माण, आयुर्वेद हॉस्पिटल से मिनीमाता चौक तक बीटी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 29, 30 पंडित दीनदयाल गार्डन से कयाघाट चौक तक बीटी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 47 क्रेजी फास्ट फूड सेंटर से विजयपुर चौक से इंदिरा विहार चौक तक बीटी सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 21 सर्किट हाउस से हाउसिंग बोर्ड तक बीटी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 27 अतरमुड़ा से मंगल भवन तक सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 33 गांधीनगर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेन रोड तक डामरीकृत सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 45 भगवानपुर शिव मंदिर से स्कूल तक डामरीकृत सड़क निर्माण, वार्ड क्रमांक 27 शुभ ब्यूटी पार्लर से जगन्नाथपुरम कॉलोनी तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य होगा। इस तरह 32 करोड़ 86 लाख से ज्यादा की लागत से 30 सड़कों का निर्माण होगा। शहर के सभी ओर नई सड़क का निर्माण होगा। इससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
पूर्ण गुणवत्ता और समय पर होंगे सड़क निर्माण कार्य कमिश्नर क्षत्रिय
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कार्य आदेश जारी कर सभी सड़क निर्माण शुरू करने के निर्देश निगम कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया को दिए हैं। इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी तरह के निर्माण और सड़क निर्माण के लिए पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने की बात कही है। कमिश्नर क्षत्रिय ने सभी निर्माण कार्यों की तय फॉर्मेट पर निर्माण सामग्री की सैंपलिंग करने और गुणवत्ता की रिपोर्ट सभी फाइलों पर लगाने के निर्देश दिए हैं।