Raigarh News: मॉल के तर्ज पर निर्माण होगा शहर में 3 शौचालय…शासन से 73 लाख 32 हजार की मिली स्वीकृति

0
473

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 मार्च 2024। मॉल के तर्ज पर नवीनतम तकनीक से परिपूर्ण शहर में 3 शौचालय का निर्माण होगा। शासन से तीनों शौचालय के निर्माण के लिए 73 लाख 32 हजार की स्वीकृति मिली है।

स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के अंतर्गत आकांक्षी शौचालय का निर्माण होगा। इसमें शहर के सारंगढ़ बस स्टैंड, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड और डिग्री कॉलेज स्थित पौनी पसारी के पास शौचालय का निर्माण नवीनतम तकनीक से होगा। पौनी पसारी के पास बनने वाले शौचालय में 6 यूरिनल और 6 टॉयलेट शीट महिला और पुरुष के लिए बनेगा।











इसी तरह सारंगढ़ बस स्टैंड और केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में 10 यूरिनल एवं 10 टॉयलेट शीट महिला और पुरुष के लिए निर्माण होगा। तीनों शौचालय आधुनिक तकनीक पर आधारित मॉल के शौचालय जैसा बनाया जाएगा। उक्त तीनों शौचालय के लिए शासन से 73 लाख 32 हजार की स्वीकृति दी गई है। कार्यपालन अभियंता अमरेश कुमार लोहिया ने तीनों शौचालय का निर्माण जल्द शुरू होने की बात कही है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here