रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार कार चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में जहां दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए वहीं स्कूटी सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमलीभौना गांव के पास गुरूवार की दोपहर ढाई बजे के आसपास इनोवा चालक जो कि नंदेली की तरफ से रायगढ़ की तरफ आ रहा था उसके चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते बनसिया गांव से शहर की तरफ आ रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जूटमिल पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए तीनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है।
बताया जा रहा है कि आये दिन इस क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर चक्काजाम शुरू कर दिया है जिससे सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद आरोपी इनोवा कार चालक वाहन को मौके पर छोडकर फरार हो गया है।