Raigarh News: 283 स्वास्थ्य कर्मी को किया गया बर्खास्त

0
33

रायगढ़, 4 सितम्बर 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के आह्वान पर 5 सूत्रीय मांग के समर्थन पर 21 अगस्त 2023 से अनिचितकालीन आंदोलन में गये 11 चिकित्सक एवं 333 स्वास्थ्य कर्मी को एस्मा लागू का उल्लेख करते हुए व्यक्तिगत तौर पर विभागीय स्तर पर नोटिस देकर 28 अगस्त 2023 तक कार्य पर उपस्थित होने हेतु निर्देश दिये गये थे। तत्पश्चात् भी चिकित्सक एवं कर्मचारी कार्य में उपस्थित न होने पर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत कार्यालयीन आदेश के द्वारा 283 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष एवं महिला को सेवा से बर्खास्त किया गया है एवं 50 पुरूष पर्यवेक्षक एवं महिला पर्यवेक्षक/एल.एच.व्ही.के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु संभागीय संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, संभाग बिलासपुर की ओर प्रेषित किया गया है एवं 11 चिकित्सकों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर की ओर पत्र प्रेषित की गई है।