Raigarh News: प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 250 मरीज हुए लाभान्वित

0
46

लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी की अभिनव पहल
समापन के दिन उमड़ी भीड़
डॉ शर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को बताए
समाज के लोग बजरंग लेंध्रा की बेहद कर रहे सराहना

रायगढ़ टॉप न्यूज 21 सितंबर 2023।रायगढ़ में पहली बार भव्यता के साथ लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी की अभिनव पहल से व अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के विशेष मार्गदर्शन में समाज के लोगों की सेवा भावना से शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में सुबह 9 से शाम चार बजे तक निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दूर – दराज से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग लाभान्वित होने पहुँचे। वहीं आज सुबह 11 बजे बेहद खुशनुमा माहौल में इस शिविर का समापन किया गया।जिसके अंतर्गत डॉ छैल बिहारी शर्मा ने प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के बारे में विस्तार से बताए वहीं मरीजों ने भी अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया।























चालीस प्रतिशत राहत मिली – – मुकुंद अनिल कुमार जैन ने कहा कि अल्सर की समस्या है। पिछले पांच दिनों से इलाज कराया लगभग चालीस प्रतिशत राहत मिली है। शरीर में बढ़िया हल्का पन लगा फुर्ती आई। मेरा सभी से निवेदन है कि प्राकृतिक चिकित्सा को ज्यादा महत्व दें। अब इनके संस्थान भी जाऊँगा।

घुटने का दर्द कम हुआ – – निर्मला बेरीवाल ने कहा कि घुटने में मोच की समस्या थी, इसका इलाज पांच दिनों तक कराया काफी लाभ मिला है। अब घर में इसका उपाय करेंगे निर्देशानुसार। प्राकृतिक चिकित्सा वास्तव में कारगर चिकित्सा है। हर किसी को इसका लाभ लेना चाहिए। शहर में भी प्राकृतिक चिकित्सा की व्यवस्था होनी चाहिए।

गांठ कम हुआ – – मंजू पंसारी ने कहा कि मेरे शरीर में गांठ हो गया था सालभर से परेशान थी। पांच दिनों से इलाज कराई। मुझे काफी राहत मिली इस चिकित्सा से। प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ हर किसी को लेना चाहिए। डॉ साहब और उनकी टीम बेहद बधाई के पात्र हैं।

अच्छी है यह चिकित्सा सेवा – – गुलाब शर्मा ने कहा कि मेरे कमर का नस दब गया था काफी परेशान था एलोपैथी इलाज कराया था। लाभ लेने के उद्देश्य से अब प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ ले रहा हूँ ताकि आराम मिले।

मैं चल नहीं पा रही थी – – कंचन पाठक ने बताया कि पैर से बिल्कुल चल नहीं पा रही थी। यहां आई पूरे पांच दिनों तक इलाज कराई अत्यंत राहत मिली है। इस चिकित्सा को सभी को अपनानी चाहिए। बहुत राहत वास्तव में मिली है। टीम के सभी सदस्यों को बधाई।

250 मरीजों को मिली राहत – – पांच दिनों तक आयोजित इस भव्य प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में जिले के अतिरिक्त दूर दराज क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर में आए वहीं जानकरी के मुताबिक इस शिविर में लगभग 250 मरीजों ने प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। वहीं शिविर में आए मरीजों की प्रसन्नता देखते ही बनी व सभी ने डॉ छैल बिहारी शर्मा व उनकी टीम के साथ लॉयंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा के इस सामाजिक नेक पहल की बेहद सराहना की।

इनका रहा योगदान – – पांच दिवसीय निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर के आयोजन को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, पीएमजेएफ एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन शैलेष अग्रवाल लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल, लॉयन कुलवंत टूटेजा, लॉयन आलोचन गुप्ता, लॉयन गोपाल दास गुप्ता, लॉयन राजेन्द्र केडिया,लॉयन सागर महमिया, लॉयन सागर सावडिया, लॉयन गजानंद जगतरामका, लॉयन श्याम अग्रवाल, लॉयन मोहन अग्रवाल सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।वहीं अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा ने सभी लोगों को स्वास्थ्य लाभ लेने व दीर्घायु जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसी तरह समाज के लोगों ने डॉ शर्मा की कंचन सेवा संस्था से जुड़े व सहयोग भी किया। वहीं शिविर में आए लोगों ने सुप्रसिद्ध समाजसेवी बजरंग लेंध्रा से शहर में स्थायी रुप से प्राकृतिक चिकित्सा शिविर स्थापित करने की विनम्रता से मांग की। जिसे श्री लेंध्रा ने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here