Raigarh News: सत्यनारायण बाबाधाम में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ व कन्या कौशल शिविर का कलशयात्रा के साथ शुभारंभ, कल 76 जोड़ो का होगा आदर्श विवाह

0
125

रायगढ़। राष्ट्र जागरण शक्ति संवर्धन (मातृशक्ति श्रद्धांजलि वर्ष 2026) 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं कन्या कौशल शिविर 21 मार्च शुक्रवार से 24 मार्च सोमवार तक स्थान सत्यनारायण बाबाधाम कोसमनारा, रायगढ़ में आयोजित जा रहा है समिति ने बताया कि यज्ञ में सभी संस्कार निःशुल्क कराए जाएंगे।

विदित हो कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नैतिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक पुनरुत्थान का एक रचनात्मक अभियान मनुष्य में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्गीय वातावरण हेतु परम पूज्य गुरुदेव पं. राम शर्मा आचार्य, परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण व सत्यनारायण बाबा के आशीर्वाद से बाबाधाम कोसमनारा रायगढ़ में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं कन्या कौशल शिविर, आदर्श विवाह (मुख्यमंत्री कन्या विवाह 76 जोड़ों) का कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है। अतः ऋषियों द्वारा दी गई सनातन धर्म संस्कृति एवं संस्कार परंपरा को पुनः जागृत करने में अखिल विश्वगायत्री परिवार आप सभी का आह्वान करता है कि समाज व राष्ट्र को उंचा उठाने इस दैवीय प्रयोजन में अपना सक्रिय योगदान देकर श्रेय व पुण्य के भागीदार बनने की अपील करता है। कार्यक्रम की रूपरेखा अंतर्गत दिनांक 21 मार्च शुक्रवार सायं 3 बजे से कलश यात्रा, कलश पूजन, आरती दिनांक 22 मार्च शनिवार प्रातः 8 से 12 बजे गायत्री महायज्ञ, सायं 4 से 8 संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा, रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन (आध्यात्मिक) दिनांक 23 मार्च रविवार प्रातः योग जप 8 बजे से 12 बजे यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार दोपहर 12 बजे से आदर्श विवाह, सायं 4 से 8 बजे संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा, दीप महायज्ञ पश्चात रामचरित मानस पाठ दिनांक 24 मार्च 2025 सोमवार प्रातः 8 से 1 बजे तक यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार, पूर्णाहुति, देव विदाई, शाांति अभिसिंचन । कन्या कौशल शिविर- 22 मार्च रू प्रातः योग जप, 9 बजे दीप प्रज्जवलन शिविर शुभारंभ 23 मार्च रू सायं 6 बजे शिविर समापन, पुरस्कार वितरण, शांति पाठ करते हुए 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को समापन किया जाएगा।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here