रायगढ़ टॉप न्यूज 11 अगस्त 2023। अति आवश्यक सेवाएं डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य प्रभावित होने पर 21 स्वच्छता दीदियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। इसी तरह सभी एसएलआरएम सेंटर के तहत कार्य करने वाले को कार्य पर ध्यान देने की समझाइश दी गई।
शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन अति आवश्यक सेवाओं में आता है। इसमें विभिन्न वार्डों के जनप्रतिनिधियों द्वारा समय पर रिक्शा नहीं आने और कचरा कलेक्शन नहीं होने की बात करते हुए शिकायत की गई थी। पूर्व में सभी एसएलआरएम सेंटर के अंतर्गत कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों को कार्य पर ध्यान देने और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए थे। इसी तरह सभी एसएलआरएम सेंटर सुपरवाइजर को उनके अंतर्गत आने वाले वार्ड के प्रत्येक घरों से कचरा कलेक्शन करने की बात कही गई थी। इसके बावजूद भी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य में लापरवाही बरती गई। कई दिनों तक विभिन्न वार्डों में कचरा कलेक्शन नहीं हुआ।
विभिन्न वार्डों के पार्षदों, जनप्रतिनिधियों द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने 21 स्वच्छता दीदियों की सेवाएं समाप्त कर दी। इनमें गुड्डी चैहान, सीमा दास महंत, महेश्वरी सवैया, काजल कंठ, अल्का गोरे, सीता भगरती, नीलम बारे, संतोषी जांगड़े, हेतकुंवर कुर्रे, कृष्ण बर्मन, अंजू थांगुन, शिवकुमारी टंडन, मोनदो भारद्वाज, इंदिरा कदम, पूजा बाग, अतिका कुजुर, शिल्पा बरला, प्रियंका साहू, लता चैहान, रेशमी भट्ट, सुनीता चैहान शामिल हैं। इन सभी की निष्ठा ऐप से उपस्थिति ब्लॉक कर दी गई है। निर्देशों का पालन और कार्य ठीक से नहीं करने वाली स्वच्छता दीदियों को समझाइश दी गई है।