रायगढ़ टॉप न्यूज 6 नवंबर 2023 । विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में रायगढ़ जिले के चारों विधान सभाओं से 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 207 प्रत्याशियों को उनके निवास स्थल पर मतदान करने हेतु सुविधा प्रदान की गई हैै।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में शत-प्रतिशत मतदान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को उनके निवास स्थल पर मतदान करने हेतु प्रारूप 12घ में आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई हैै। जिसके तहत आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 तक जिले में विधानसभा क्षेत्र 15-लैलूंगा से 29, 16-रायगढ़ से 53, 18-खरसिया से 89 एवं 19-धरमजयगढ से 36, इस प्रकार कुल 207 मतदाताओं द्वारा नियत समयावधि में प्ररूप 12घ में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।
प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले मतदाताओं के निवास स्थल पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु गठित दल का द्वितीय प्रशिक्षण सृजन सभा कक्ष में आयोजित किया गया। दल में 02 मतदान अधिकारी, 01 माइक्रो-आब्जर्वर, 01 वीडियोग्राफर तथा सुरक्षा बल शामिल रहेंगे। सभी रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रारूप 12घ में आवेदन करने वाले मतदाताओं के निवास स्थल पर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने हेतु सभी अभ्यर्थियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सूचना प्रदान की गई है, जिसके अनुसार यह सभी दल निर्धारित समय सारणी अनुसार 8 एवं 9 नवम्बर 2023 को संबंधित मतदाता के निवास स्थल पर पहुंचकर डाक मतपत्र के माध्यम से विधिवत् मतदान की कार्यवाही सम्पन्न करायेंगे।
उपरोक्तानुसार मतदान कार्यवाही के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा अभ्यर्थी/उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहते हुए अवलोकन कर सकते है, दल के विडियोग्राफर द्वारा संपूर्ण कार्यवाही की विडियो रिकर्डिंग की जायेगी। अधिक जानकारी हेतु डाक मतपत्र हेतु नोडल आफिसर रमेश कुमार मोर डिप्टी कलेक्टर से सम्पर्क किया जा सकता है।