Raigarh News: 200 शिक्षकों को मिला आदेश,अपने पुराने स्कूल में तत्काल करें ज्वाइन, लेनदेन कर किया था अटैचमेंट , विधानसभा में उठा था मामला

0
41

रायगढ़। स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है, इसके बाद हडकंप मच गया है। जिले के स्कूलों में जो शिक्षक अटैच है, उन स्कूलों को तत्काल मूल जगहों में भेजने का आदेश जारी कर दिया है। कोई एकल शिक्षकीय स्कूल है, शिक्षक विहिन शाला है तो वहां पर शिक्षकों की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को कहा गया हैं कि इसका एक प्रस्ताव बनाकर उसे डीपीआई के पास तत्काल भेजे , इसके बाद राज्य स्तर डीईओ द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर ट्रांसफर की जायेगी, ऐसे स्कूलों को अभी अटैचमेंट तुरंत खत्म करने की बात कही गई है। यह आदेश प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा से निर्देश मिलने के बाद 8 सितंबर को डीईओ ने इस संबंध में सारे बीईओ, संकुल प्राचार्यो को आदेश भेजा था।

दरअसल इसके लिए प्रमुख सचिव को पत्र मिलने के बाद स्थानीय स्तर प्रशासनिक अफसरों ने तत्काल जो शिक्षक अटैचमेंट में है, उन्हें मूल जगहों में भेजने के लिए कह दिया, इसके बाद इसे क्रिन्यावयन किया गया है।























ट्रॉयबल बेल्ट में सबसे ज्यादा शिक्षक
ट्रॉयबल बेल्ट तमनार, खरसिया, लैलूंगा, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ जैसे ब्लॉकों में सबसे ज्यादा 166 शिक्षकों का अटैचमेंट का आदेश जारी किया गया था। जिसे तीन माह पहले ही 23 जून को इस संबंध में डीईओ ने आदेश जारी किया था, इसी तरह एजुकेशन ब्लॉक रायगढ़ और खरसिया ब्लॉक में 20 शिक्षको का अटैचमेंट किया गया था। इसे भी अपने मूल जगहों में भेज दिया गया है। इस तरह 186 के साथ कुछ और शिक्षक पहले भी अटैचमेंट में थे। सभी मिलाकर करीब 200 शिक्षक पर इसका असर पड़ा है। इसमें कई शिक्षक जनप्रतिनिधियों और शिक्षक नेताओं से जेक लगाकर अटेचमेन्ट कराया था।

संकुल स्तर अस्थायी व्यवस्था
शिक्षा विभाग के अफसरों के अनुसार जहां पर शिक्षक नहीं है, वहां पर संकुल समन्वयको को मौखिक कहा गया हैं कि वह अपने स्तर पढ़ाई की व्यवस्था कराए। जिसमें पढ़ाई प्रभावित न हो सके।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here