रायगढ़। रायगढ़ में पचधारी डैम में नहाने गई दो बहनों की पानी में डूब जाने से मौत हो गई है। सुबह शव को पानी के उपर तैरते देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।





मिली जानकारी के मुताबिक विनोबा नगर क्षेत्र में रहने वाली विंध्या जाटवर व उसकी छोटी बहन अंजली जाटवर का शव आज पचधारी डैम के पानी उपर तैर रहा था। जब आसपास के लोग सुबह नहाने गए, तो शव को देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में फैल गई और यहां लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। मामले की सूचना चक्रधर नगर पुलिस को दी गई।
जहां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है। शाम की हो सकती है घटना आसपास के लोगों के अनुसार जब डेडबाॅडी को पानी से बाहर निकाला गया, तो दोनों ही बाॅडी पानी में डूबे-डूबे अकड़ चुकी थी। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों बहनों की मौत देर शाम या रात के समय डूबने से हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जूट गई है।
