Raigarh News: दिव्यांगजनों के लिए आयोजित आकलन शिविर में 186 हुए लाभान्वित

0
70

रायगढ़, 28 मार्च 2025/ समाज कल्याण विभाग रायगढ़ द्वारा जिले के विभिन्न दूरदराज ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के लिए आकलन शिविर का आयोजन किया जाकर कलाजत्था द्वारा सामाजिक सहायता योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस तारतम्य में 27 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कापू में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय रायगढ़ के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपस्थित 280 दिव्यांगजनों में से अस्थि बाधित-84, दृष्टि बाधित-27, श्रवण बाधित-57, मानसिक-16, हिमोफिलिया-02 कुल 186 दिव्यांगजनों का आकलन सह प्रमाणीकरण किया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here