Raigarh News: 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हुआ आयोजन, लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग हुए सम्मानित, मतदाता जिम्मेदार एवं निर्भीक होकर करें मतदान- कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया

0
97

रायगढ़, 25 जनवरी 2025/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सृजन सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया ने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस में महाविद्यालय एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न खूबसूरत रंगोली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा उपस्थित रहे।

कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करना एवं नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है। आप जिम्मेदार एवं निर्भीक होकर मतदान करें और अपने मत का सही उपयोग करें, यही लोकतंत्र है। हमारी राष्ट्रीय भावना के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार हमारे संविधान के अंतर्गत प्राप्त हुआ है, सभी अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। यह महत्वपूर्ण अधिकार हमें प्राप्त हुआ है। जिसके माध्यम से हमें अपनी भावना व्यक्त करनी चाहिए।















हमारे संविधान निर्माताओं की दूरदृष्टि का परिणाम है कि हमें पूर्व से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिल रहा है, जबकि कई देशों में मताधिकार का प्रयोग नहीं था। वहीं महिलाओं को भी काफी बाद में मताधिकार का अवसर मिला। आप सभी हमारे युवा मतदाता है। वहीं आज काफी संख्या में युवा मतदाता के रूप में छात्राएं मौजूद है, राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी कहते थे, जब एक व्यक्ति को पढ़ाते है तो एक ही व्यक्ति पढ़ता है लेकिन जब एक बच्ची पढ़ती है तो पूरा समाज शिक्षित होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने दायित्व को निभाए और अपने आसपास के लोगों को भी मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करें।

कुलपति डॉ.ललित प्रकाश पटैरिया ने कहा कि हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जिसे संभालने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन होते रहे है। जिसमें आयोग ने अपना दायित्व बखूबी निर्वहन किया जो सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। आज हमारे जिले के लिए खुशी की बात है कि कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के अगुवाई में प्रदेश में उत्कृष्ट मतदान के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुए है। जो दिखाता है कि रायगढ़ के मतदाता जागरूक है, हमें इस निर्वाचन में भी बढ़-चढ़ कर मतदान करना चाहिए ताकि जिले का मतदान में एक नया कीर्तिमान बन सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए महाविद्यालयों के एनएसएस के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन का सहयोग किया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सर्वप्रथम अपने देश को रखना चाहिए, देश ने आपको क्या दिया यह न सोचते हुए देश को आपने क्या दिया सोचे। आजाद भारत की चॉबी आपके हाथ में हैं, भविष्य के भारत के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगी। उन्होंने युवाओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा ने कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे है। उन्होंने मताधिकार के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को वोटर हेल्प लाइन ऐप के संबध में जानकारी देते हुए अन्य लोगों को भी ऐप की सुविधाओं की जानकारी सांझा करने को कहा।

लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन-2024 में सराहनीय कार्य करने वाले जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रो.नोडल अधिकारी के रूप में नवीन शासकीय महाविद्यालय कुसमुरा की सहायक प्राध्यापक अनिता पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.आर.कच्छप, सहायक प्राध्यापक शिवाकांत इजारदार, व्याख्याता श्री विजय कुमार चौधरी, व्याख्याता श्री अनिल गुप्ता, व्याख्यात श्री रविन्द्र तिवारी, सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा मिशन श्री भुनेश्वर पटेल, व्याख्याता डॉ.नरेन्द्र पर्वत, मुकेश कुमार भोई, श्री सत्येन्द्र मेहर, श्री विरेन्द्र राठिया, श्री नरेन्द्र साव, श्री डीकाराम शेष, श्री रूपेश मालाकार, बीएलओ पुरस्कार में सहायक शिक्षक श्री बूंदराम मालाकार, रजनी खडिय़ा, श्रीमती पुष्पा दर्शन, प्रधान पाठक श्री हरेकृष्ण पटेल, कैम्पस अम्बेसडर में गोविन्द गुप्ता, अंजनी निषाद, नीतेश पटेल, सिद्धी तिवारी, शिवाजी महंत, शिवांगी तिवारी, दिप्ती यादव, विजय यादव, रितेश कुमार चौहान, सौम्या चौहान, उत्कर्ष बंजारा, श्रद्धा पण्डा, कलश चौहान, राजेन्द्र लाल सारथी, आर्यन तेंदुलकर, टिकेश्वरी डनसेना, ओमप्रकाश जांगड़े, अराधना वैष्णव, जाकिर खान, आशा मेहर, कविता मिश्रा, अभिषेक प्रधान, संजना निषाद, भावना डे, पूर्णिमा राठिया, सुमित साहू, मानस रंजन पण्डा को सम्मानित किया गया।

रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राएं को मिला प्रशस्त्रि पत्र
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनायी गयी थी, जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रथम पुरस्कार स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर को मिला। वहीं द्वितीय सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय को मिला। इसी तरह भाषण प्रतियोगिता में नवीन दुबे एवं भावना डे को सम्मानित किया गया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here