पहले चरण में सरकारी गाड़ियों को किया जाएगा कंडम घोषित
रायगढ़ में स्क्रेप सेंटर खोलने की तैयारियां भी तेज हुई
सरकारी विभागों की गाड़ियों को स्क्रेप सेंटर में भेजा जाएगा
इसके बाद निजी गाड़ियां दायरे में आएगी
रायगढ़ टॉप न्यूज 30 सितंबर 2023।सरकारी विभागों में 70 गाड़ियां हैं कंडम15 साल पुरानी गाड़ियां स्क्रैप हो जाएंगी, जिले में इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है, शुरूआत में सरकारी गाड़ियां बंद हो जाएगी, परिवहन विभाग इसके लिए जानकारी जुटा रहा है। सरकारी विभागों में ऐसी 70 गाड़ियां हैं, जो 15 साल से ज्यादा पुरानी हैं। इनमें सबसे अधिक वन विभाग की 18 और नगर निगम की 7 गाड़ियां 15 साल पुरानी हैं। इन गाड़ियों को सरकार की पॉलिसी के अनुसार अब स्क्रैप घोषित कर दिया गया है। वाहनों का इंश्योरेंस, परमिट, रोड टैक्स नहीं लिया जाएगा, सरकार चरणबद्ध तरीके से योजना लागू करेगी। सरकारी के बाद प्राईवेट गाड़ियोंं का नंबर आएगा, केंद्र सरकार ने 17 जनवरी को इस संबंध नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें नगर निगम की गाड़िया सबसे ज्यादा कंडम घोषित हुई है, उसे आरटीओ ने चलाने लायक नहीं पाया है, इसके बाद इन सारे 15 साल पुराने गाड़ियों के लिस्ट राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को भेजा है, वहां पर उसे स्क्रेप घोषित कर उसे सेंटर भेजे जाने के साथ क्या स्कीम के तहत करना है। जिले में 20 हजार से ज्यादा डंपर, ट्रैलर, हाईवा के साथ माइंस और उद्योगों से जुड़ी गाड़ियों को भी आने वाले समय में इसका असर दिखेगा।
फिटनेस सेंटर भी खोलने की तैयारिया, दिसंबर तक खुल जाएगा यह सेंटर
केन्द्र सरकार आरटीओ के सारे काम पारदर्शी तरीके से करने के लिए हर प्रोसेस कोे आॅनलाइन कर रही है, इसमें फिटनेस के ओपन सेंटर कराने के लिए तैयारी की गई है। इसमें गाड़ी आने के बाद सारा प्रोसेस आॅनलाइन में होंने के बाद चरणबद्ध तरीके से फिटनेस टेस्ट होंने के बाद उसका सर्टिफिकेट जनरेट हो जाएगा। इसमें आॅनलाइन में एक निश्चित चार्ज लिए जाने के बाद सारा प्रोसेस पूरे पारदर्शी तरीके से हो जाएगा। लेनदेन जैसे आरोप नहीं लगेंगे, अब तक आरटीओ दफ्तर के कर्मचारी जाकर उस गाड़ी कोे देखते है, सब कुछ फिट होंने के बाद ही वह सर्टिफिकेट इश्यू होता है, लेकिन यह व्यवस्था अब बदली जा रही है। दरअसल इंडस्ट्रियल एरिया होंने की वजह से ट्रक, ट्रेलर, हाईवा जैसी गाड़ियों की फिटनेस अधिक होती है।
आरटीओ दुष्यंत रायस्त ने बताया कि इसके लिए जमीन का आबंटन प्रक्रिया हो गई है, जो एजेंसी इसका निर्माण करेंगी, उसने दिसंबर तक काम पूरा करने की बात कही है, हमने और जल्दी करने के लिए कहा है। इसमें स्टेपवाइज आॅनलाइन प्रोसेस हो रहा है।
स्क्रेप सेंटर बनाने की तैयारियां तेज हुई, रायगढ़ में भी एक एजेंसी सामने आई
सरकार के गाईडलाइन के अनुसार स्क्रेप सेंटर खोला जाना है। इसमें कहा जा रहा हैं कि जो गाड़ियां कंडम हो जाएगी उसे इन्हीं स्क्रेप सेंटर में ही डिस्पोज के लिए भेज दिया जाएगा। रायपुर में यह सेंटर खोलने की तैयारियां तेज कर दी गई है और रायगढ़ में भी एक आॅटोडील की एक बड़ी डीलर ने इस स्क्रेप सेंटर को खोलने के लिए अपनी इच्छा जताई है, दो-तीन माह में यह सेंटर खोल दिए जाने की बात कही जा रही है। जिले में 25 हजार से अधिक इसमें कहा जा रहा हैं कि सरकारी वाहन है, उनमें इंश्योरेंस, परमिट, रोड टैक्स कुछ भी नहीं करने के निर्देश दे दिया गया है। हालांकि निजी गाड़ी भी 15 साल पुरानी है, वह कंडम होने जैसे है। उसमें भी इंश्योरेंस, परमिट, रोड टैक्स जैसे काम नहीं हो पाने की बात कही जा रही है। क्योंकि वह आने वाले समय परेशानी खड़ी कर सकती है, आने वाले दिनों में यह गाड़ियां बेचे जाने पर परेशानी आ रही है।