Raigarh News: रायगढ़ जिले के 14 युवाओं का हुआ भारतीय थल सेना (अग्निवीर) में चयन…चयनित युवाओं का रायपुर में हुआ सम्मान

0
1783

अग्निवीर थल सेना में चयनित युवाओं को कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दी बधाई

रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मार्च 2024। भारतीय थल सेना (अग्निवीर) में रायगढ़ जिले के 14 युवाओं का चयन हुआ है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने सभी चयनित युवाओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ के युवा देश की रक्षा के लिए आगे बढ़कर अग्निवीर थल सेना में चयनित हुए है, जो जिले के लिए गौरव की बात है। आगे भी आप सभी अच्छे से मेहनत करें और आगे बढऩे के लिए लगातार प्रयास करें। अन्य लोगों के लिए आप सभी प्रेरणा है, आपको देखकर जिले के अन्य युवा भी देश की सेवा के लिए आगे बढ़ेंगे। इस दौरान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव ने जिले के युवाओं को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में भाग लेने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष वाहन को रवाना किया।























उल्लेखनीय है कि भारतीय थल सेना अग्निवीर के रूप में छत्तीसगढ़ के विभिन्न युवाओं का चयन हुआ है। जिसमें रायगढ़ जिले के 14 युवा शामिल है। इन सभी युवाओं ने अग्निवीर बनने के लिए कड़ी मेहनत की एवं लिखित और शारीरिक दक्षता की परीक्षा उत्तीर्ण की। अब वे देश की सेवा कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने जा रहे हैं। सभी चयनित अग्निवीर युवाओं के सम्मान में आज राजधानी रायपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने सभी चयनित युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

जिले के इन युवाओं का हुआ चयन
जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय थल सेना (अग्निवीर) में रायगढ़ जिले के जिन 14 युवाओं को चयन हुआ है, इनमें सर्वश्री तोरन चंद्रभान सिंह, संजीवन मिंज, रूसताम साहू, दीपक कुमार, नीरज कुमार राठिया, गौरव निदंनीय, हितेश प्रधान, राकेश गुप्ता, हर्ष कुमार मेश्राम, विभाष सिंग, रंजन यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा, अनुज पटेल एवं मनुएल एक्का शामिल है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here