Raigarh News: 12 वीं बोर्ड: अर्थशास्त्र, जीवविज्ञान, पशुपालन एवं गृह विषय की परीक्षा संपन्न, 8,272 परीक्षार्थी में 175 अनुपस्थित रहे

0
43

रायगढ़, 24 मार्च 2025/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2025 कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के तहत 24 मार्च को विभिन्न विषयों की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें 8 हजार 272 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 8 हजार 97 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई। 175 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले में कहीं भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 4,997 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 4,851 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई, 146 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में 3018 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 2995 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई, 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पशुपालन विषय की परीक्षा में 241 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से 235 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई, 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विज्ञान के तत्व (गृह) विषय की परीक्षा में 16 परीक्षार्थी संख्या दर्ज की गई थी। जिसमें से सभी 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here