Raigarh News: गुम/चोरी हुये 15 लाख 50 हजार रूपये के 120 मोबाइल बरामद, एसएसपी सदानंद कुमार के हाथों खोये मोबाइल पाकर खुश हुये मोबाइल स्वामी

0
34

अभियान में छत्तीसगढ़ समेत दिगर राज्यों से रिकवर किये गये
रायगढ़ सायबर सेल की टीम ने अब तक रिकार्ड डेढ़ करोड़ रूपए से अधिक के 1400 से अधिक गुम/चोरी हुये मोबाइलों की खोजबिन कर उसके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया

 

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मई 2023। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन पर गुम/चोरी मोबाइलों की खोज अभियान में काफी तेजी आयी है । पिछले दो माह के अंतराल में सायबर सेल रायगढ़ की टीम ने गुम/चोरी हुये 120 मोबाइल को ट्रेस कर रिकवर करने में सफल रही । एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर सायबर सेल की टीम थाना, चौकियों में पंजीबद्ध अपराध विवेचना में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य उपलब्ध कराने, आरोपियों की पतासाजी व विवेचना में लगातार विशेष योगदान दे रही है साथ गुम/चोरी हुये मोबाइलों के आवेदन पर उन्हें ट्रेस करने का कार्य कर रही है । रायगढ़ सायबर सेल की टीम ने अब तक रिकार्ड 1400 से अधिक गुम/चोरी हुये मोबाइलों की खोजबिन कर उसके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है, रिकवर किये गये मोबाइल का बाजार मूल्य लगभग डेढ करोड़ से अधिक है जो अन्य जिलों की अपेक्षा में काफी अधिक है ।











एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा तथा एसडीओपी धरमजयगढ़/सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर सायबर सेल गुम/चोरी मोबाइलों की खोज अभियान में निरंतर प्रयासरत है, विगत दो माह के भीतर सायबर सेल अपने टास्क्‍ में गुम/चोरी 120 नग मोबाइल को ट्रेस किया गया जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तथा कई ‍दिगर ओड़िशा, झारखंड, एमपी तथा पश्चिम बंगाल, बिहार में चालू अवस्था में थे जिसे सायबर सेल द्वारा पुलिस स्टाफ अथवा पोस्टल के माध्यम से सायबर सेल में मंगवाये गये हैं । रिकवर किये गये मोबाइलों में वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियली मी, एम.आई. के कई महंगे सेट भी है ।

 

आज पुन: पुलिस कंट्रोल रूम में रायगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के द्वारा रिकवर किये गये मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों के सुपुर्द किया गया है। अपने गुम हुये मोबाइल के वापस पाने की आशा छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती थी । एसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा वापस मोबाइल स्वामियों को दुबारा मोबाइल नहीं गुमाने कहते हुये मीडिया के माध्यम से संदेश दिया गया कि जिन्हें भी अन्य किसी का मोबाइल प्राप्त होता है उसे नजदीकी थाने में जमा करें, दूसरों की मोबाइल का गलत उपयोग ना करें । कभी भी बगैर बिल के मोबाइल ना खरीदें । मोबाइल रिकव्हर के कार्य का निष्पादन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक नंद कुमार गौतम, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र मराठा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, पुष्पेन्द्र जाटवर, महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही है ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here