रायगढ टॉप न्यूज 18 दिसंबर 2023। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच मासिक शिविर में 120 मरीजों को लाभ मिला। यह शिविर अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में रविवार को आयोजित किया गया था। हर माह आयोजित होने वाले नेत्र जांच शिविर में डॉ आर के अग्रवाल नियमित सेवाए देते है। रविवार को आयोजित इस शिविर में 32 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया वही 53 मरीज़ ऐसे चिन्हित किए गए जिन्हे अगले शिविर में चश्मा बनाकर दिया जायेगा।





41 मरीजों को नेत्र जांच कर आवश्यक ड्राप दिया गया । जांच के दौरान 30 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले इन मरीजों को इलाज हेतु उचित परामर्श दिया गया । अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ के तत्वाधान में आगामी नेत्र शिविर 7 जनवरी 2024 रविवार को आयोजित होगा । नेत्र जांच हेतु मरीज बनोरा सकरबोगा, कोसमपाली, ,लोईग, डूमरपाली, झारगांव, कुकुर्दा,महापल्ली,कोतरलिया, सियारपाली, कोटरापाली सालेओंना, एकताल , रायगढ़ विश्वनाथपाली,भोजपल्ली, नवापारा, कोतरलिया,जुनाडीहि , बादीमाल,,विश्वनाथपाली, कुर्मा पाली, आमापार , बाघाडोला, दयाडेरा, देहरीडीपा, कारीछापर, कुमर,बादीमाल,एकताल,नेतनांगर,बाद पाली, कुमर, से आए थे
