Raigarh News: राम मंदिर में हिन्दू नववर्ष पर जगमगाए आस्था के 1100 ज्योत

0
46

 

रायगढ़। हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस में शहर के नयागंज कोष्टा पारा स्थित राम जानकी मंदिर के पास दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम में लगभग 1100 दीप जलाए गए।













30 मार्च को शीतला मां मंदिर से समलेश्वरी मंदिर, देवांगन धर्मशाला, हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर, राम मंदिर होते हुए मां सरस्वती मंदिर के पास तक ये दीप प्रज्वलित किए गए। राम मंदिर के पास भक्तों को चना प्रसाद का वितरण हुआ। मंदिर परिसर में सभी भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए आस्था का प्रदर्शन किया। जब लोग अपने घरों से दीप जलाकर मंदिर परिसर में आए तो मंदिर और मोहल्ला का माहौल राममय हो गया।
मंदिर के पुरोहित अशोक तिवारी ने पूजा संपन्न किया। लोग हिंदू नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं एक दूसरे को देते हुए दिखे। कार्यक्रम का संचालन इस बार मोहल्ले की समिति युवा शक्ति एक संकल्प के द्वारा की गई। आने वर्ष में कार्यक्रम की भव्यता बढ़ाने के लिए समिति ने सदस्यों और मोहल्ले वासियों से भी अपील की है। पूरा शहर इस क्षेत्र में आकर वीडियो फोटो खींच कर चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस का आनंद लेते हुए नव वर्ष के लिए माता रानी श्रीराम से आशीर्वाद भी मांगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here