ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय के 11 छात्रों ने ‘जिंदल सॉ गल्फ
अबू धाबी में प्लेसमेंट प्राप्त कर विश्वविद्यालय को न केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रयासों को पहचान भी दिलाई है
डॉ आर. डी. पाठीदार, कुनपति ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यानय, रायगढ़
रायगढ़, 15 नवम्बर 2024। ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के ग्यारह छात्रों का जिंदल सॉ गल्फ (Jindal Saw Gulf), एलएलसी अबू धाबी में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी’ पद के लिए चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक डॉ शेषदेव नायक ने बताया की चयनित छात्रों में बी. टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 6 और बी. टेक. मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के 5 छात्र शामिल हैं। बी. टेक मेकेनिकल इंजीनियरिंग से आयुष कुमार पाण्डेय, चिराग मिश्रा, शुभम कुमार, कृष्ण चंद्रा, विपुल उपाध्याय एवं फजलुर रहमान तथा बी. टेक. मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग से विजय पुणेकर, अखिलेश, एजाज़ अहमद, विशाल ठाकुर एवं सागर बेलकर जिंदल सॉ गल्फ, अबू धाबी के लिए चयनित हुए हैं। नवाचार, स्थिरता और गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए विश्व स्तर पर पहचाने जाने वाले जिंदल सॉ गल्फ, अबू धाबी ने ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के छात्रों की क्षमताओं में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्वास दिखाया है। गत वर्ष जिंदल सॉ गल्फ, अबू धाबी में विश्वविद्यालय के पांच छात्रों का चयन हुआ था और अब यह संख्या बढ़ती जा रही है। यह उपलब्धि उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और छात्रों को सफल करियर के लिए तैयार करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह उपलब्धि छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण एवं समय-समय पर दिए गए समुचित प्रशिक्षण का परिणाम है।
ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने सभी ग्यारह युवा इंजीनियर छात्रों को प्रसिद्ध वैश्विक कंपनी जिंदल सॉ गल्फ, एलएलसी, अबू धाबी’ मैं ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी’ पद के लिए चयनित होने पर बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दिया और कहा की यह सफलता विश्विद्यालय के कॅरियर डेवलेपमेंट सेंटर टीम के अथक प्रयास प्राध्यापकों के सही मार्गदर्शन तथा छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का परिणाम है। विश्विद्यालय के सभी संकाय के अन्य सभी छात्रों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने अच्छे भविष्य के निर्माण के लिए जुट जाना चाहिए। डॉ पाटीदार ने गौरव के इस क्षण में जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल एवं विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल द्वारा प्राप्त प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा की ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय के 11 छात्रों जिंदल सॉ गल्फ, अबू धाबी में प्लेसमेंट प्राप्त कर विश्वविद्यालय को न केवल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक प्रयासों को पहचान भी दिलाई है। ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार और समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है; और आने वाले वर्षों मैं भी हमारा ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, वैश्विक साझेदारी का विस्तार करने और उभरते उद्योगों में हमारे छात्रों के लिए अधिक अवसर पैदा करने पर रहेगा। हमारा लक्ष्य अपनी शोध क्षमताओं को मजबूत करना, अत्याधुनिक कार्यक्रम शुरू करना और छात्रों के बेहतर प्लेसमेंट और भविष्य के लिए, उनको आवश्यक कौशल और मानसिकता से लैस करना है। इस अवसर पर ओ. पी. जिंदल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, समस्त डींस एवं प्राध्यापकों ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदित हो की NAAC ‘A’ ग्रेड प्राप्त रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में विश्वविद्यालय में तीन स्कूल स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ़ साइंस संचालित हैं। स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी; स्कूल ऑफ़ मनेजमेंट में बीबीए, बी नॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी; एवं स्कूल ऑफ़ साइंस में बीएससी- ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी प्रोग्राम्स संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियों, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरिय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रुप से कार्य कर रहा है।