Raigarh News : 15 वीं राष्ट्रीय स्तर जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता में रायगढ़ के 10 बच्चों का चयन, 1 फरवरी से 4 फरवरी तक शिवगंगा स्केटिंग क्लब बेलगाम कर्नाटका में होगी प्रतियोगिता

0
40

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जनवरी 2023। सचिव मोहम्मद आबिद साबरी ने बताया कि 15 वी जूनियर रोलबॉल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 1 फरवरी से 4 फरवरी तक शिवगंगा स्केटिंग क्लब बेलगाम कर्नाटका में आयोजित है, प्रतियोगिता रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में आयोजित हो रही है, जिसमें भारतवर्ष के लगभग 18 से 20 टीमें अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे, जो अलग-अलग राज्यों की होंगी जिसमें छत्तीसगढ़ टीम से 12 खिलाड़ी और बालिकाओं में 6 खिलाड़ी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे रायगढ़ का सौभाग्य है कि रायगढ़ में बालकों की टीम में 12 खिलाड़ियों में 6 खिलाड़ी और बालिकाओं में 4 खिलाड़ियों का चयन इस प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

 























खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है ओ.पी जिंदल स्कूल से सुजल अग्रवाल, कक्षा नवमी, आदि दुबे कक्षा नवमी, मुनिश सावरिया कक्षा 8, दिव्यांश अग्रवाल कक्षा आठवीं,रोहन राठौर कक्षा आठवीं, , लोकाक्षा पटेल कक्षा छठवीं, दीक्षा पटेल कक्षा नवमी, तमन्ना उपाध्याय कक्षा आठवीं, अनुष्का गुप्ता कक्षा 07.डीपीएस स्कूल जोरापाली ओजस्वी शर्मा क्लास 11th,कोच के रूप में छत्तीसगढ़ टीम में बालकों की टीम में कोच युवराज सिंह रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन बालिकाओं की टीम में कोच सुश्री पूर्णिमा जाटवर व्यायाम शिक्षिका डीपीएस स्कूल टारपाली रायगढ़ टीम के साथ जाएंगे। रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी, संरक्षक श्री मुकेश मित्तल कलानोरिया जी,कोषाध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाओं के लिए अग्रिम बधाई दी। रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन के 03 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपनी सहभागिता दर्ज करा चुके हैं जिसमें सी. रज्जी फ्लिप, अनुराग मजूमदार और रजत मिश्रा सम्मिलित है साथ ही साथ रायगढ़ रोलबॉल एसोसिएशन के लगभग 300 बच्चे राष्ट्रीय स्तर में अपनी सहभागिता दर्ज करा चुके हैं। बेलगाम के लिए टीम कल 30/01/2023 दिन सोमवार दुर्ग से बेलगाम के लिए रवाना हो रही है।.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here