Raigarh News: विकसित भारत संकल्प यात्रा: स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से 44 हजार से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य जांच

0
38

विभागीय स्टॉल के माध्यम से लोग रहे शासकीय योजनाओं की जानकारी

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी 2024। केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गांव-गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से निर्धारित ग्राम पंचायतों में शिविर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाये जा रहे है और जनसामान्य को मौके पर ही लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये 157 शिविर में अब 44 हजार 874 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। जिसमें टीबी संबंधी 27 हजार 786 लोगों का जांच किया गया है। जिसमें से 1734 मरीजों को रिफर किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत 60 लोगों की सहमति फार्म भराया गया। 50 निष्क्षय मित्र पंजीकृत किये गये। निष्क्षय पोषण योजना के तहत 11 बैंक खाते इकठ्ठा किये गये। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया। एनसीडी के तहत 2218 केश हायर सेन्टर में रिफर किया गया। हायपर टेंशन के लिए 18638 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया, जिसमें 1843 संभावित मरीज पाये गये। 18383 लोगों का मधुमेह रोग की जांच की गई। जिसमें 1457 संभावित मरीज पाये गये। 14352 लोगों का सिकल सेल की जांच की गई। जिसमें 211 संभावित मरीज मरीज पाये गये। 813 आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत् 8074 आयुष्मान कार्ड बांटा गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत् 493 हितग्राहियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया। 141 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर नाम दिया गया।























जिले के इन गांवों में कल पहुंचेंगी विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ
विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 4 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-पारेमर एवं कंचीरा, घरघोड़ा के चारभांठा एवं झरियापाली, खरसिया के राजघटा एवं पामगढ़, लैलूंगा के कूपाकानी एवं पाकरगांव, पुसौर के छपोरा एवं कोडापाली, रायगढ़ के देलारी एवं लाखा तथा विकासखण्ड तमनार के ग्राम-डोलेसरा एवं रोडोपाली शामिल है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here