संबलपुरी के लोगों ने कहा, इस खुशी को हम नहीं भूल पाएंगे
रायगढ़ टॉप न्यूज 25 दिसंबर 2023। लोग अपनी जिंदगी के पल को खुशनुमा बनाने में कोई कमी नहीं करते ताकि जिंदगी का वो पल बेहद खास और यादगार बन जाए। वहीं जिंदगी के यूँ ही खुशी के पल को जब दूसरों के साथ शेयर कर खुशनुमा बनाया जाता है तो वह पल संदल की मानिंद तो महक जाता है साथ ही समयानुसार उन यादों के झोंके भी हृदय को स्पर्श करते हैं तो हर किसी के मन को हरसु बस खुशी ही खुशी नजर आती है। कुछ यूँ ही रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के सदस्यों ने संबलपुरी के लोगों के साथ अपनी जिंदगी के पल शेयर किए तो वह हर पल अब हर किसी के लिए खास और खुशनुमा बन गया।
संबलपुरी में नेक पहल – –
सदैव जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध शहर के सुप्रसिद्ध रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी ने अपने सामाजिक जनसेवा कार्य को तरजीह देते हुए विगत 24 दिसंबर को ग्राम संबलपुरी में ग्रामीणों के मध्य शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। वहीं लोगों को कंबल, शाल, बच्चों को टी शर्ट, पेंट, टोपा, बिस्किट, चिप्स, का वितरण किया। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे लाभान्वित हुए। वहीं क्लब के 15 रोटेरियन इस कार्यक्रम में सपत्निक शामिल हुए। रश्मि गर्ग, बरखा रतेरिया, मोनिका अग्रवाल, प्रोग्राम चेयरपर्सन रहे। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अतुल रतेरिया ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद ग्रामीण बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। वहीं क्लब के सदस्यों ने नगद पुरस्कार व गिफ्ट देकर बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। मंच में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग, सरपंच यशोधरा राठिया, रश्मि गर्ग, मोनिका अग्रवाल, बरखा रतेरिया, स्कूल के शिक्षक, रामकुमार राठिया, त्रिनाथ गुप्ता का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर आत्मीय सम्मान किया गया। उद्बोधन कार्यक्रम के पश्चात क्लब के सदस्यों ने ग्रामीणों को सामाग्री वितरण किया। जरुरतमंद चीजें पाकर ग्रामीणों ने क्लब सदस्यों के इस पहल की हृदय से प्रशंसा की। एवं उन्होंने कहा कि ऐसे अच्छे कार्यक्रम हमारे गांव में पहली बार हुआ है।
इनका रहा योगदान – –
कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन पृथपाल टूटेजा, महेश अग्रवाल, संजय बेरीवाल, रवि अग्रवाल, मनोज बंसल, प्रवीण बंसल, आलोक रतेरिया, अतुल रतेरिया, अभिषेक अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल इंजीनियर, गौरव अग्रवाल, सपत्नीक उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। वहीं क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अरविन्द गर्ग ने कहा कि भविष्य में भी क्लब द्वारा ऐसे जनसेवा के कार्य किए जाते रहेंगे।