रायगढ़ टॉप न्यूज 30 दिसंबर 2023। रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुगंधित चावल अर्पण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। सुगंधित चावल अर्पण समारोह में राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से जन्मभूमि अयोध्या के लिए सुगंधित चावल भेजा गया है।
वहीं प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मिलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने ड्रायफ्रूट की माला, साफा और गजमाला पहनाकर अभिनंदन किया।
समारोह में सांसद सुनील सोनी, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल राम मंदिर के उपाध्यक्ष सुनील रामदास का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी राईस मिलर्स आमंत्रित थे, उक्त कार्यक्रम के रायगढ़ के राईस मिलर्स में से अधिश रतेरिया, दीपक मित्तल(गोलू), गोपाल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, नवल अग्रवाल(आरजे) ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय का पुष्प से स्वागत किया।