Raigarh News: ब्लूमिन्ग बड्स में मनाया गया वार्षिकोत्सव…

0
67

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 दिसंबर 2023।लोचन नगर स्थित इंग्लिश मीडियम प्री प्राइमरी स्कूल का वार्षिकोत्सव 23 दिसंबर को पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मनाया गया . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल शिक्षा सम्मान से सुशोभित रमेश शर्मा का स्वागत नन्हे बच्चों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया . विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजा शुक्ला उपस्थित रहे जिनका स्वागत बच्चों ने पुष्पगुच्छ से किया . मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारभ हुआ, जिसमे कक्षा यू के जी के छात्रों द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया .

कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों के द्वारा एक के बाद एक अति मनमोहक एवं मस्ती से भरे गीतों पर सूंदर नृत्य प्रस्तुत किये गए, जिन्हे सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने बहुत आनंद लेकर देखा. बच्चों के उत्तम अभ्यास के फलस्वरूप एक ताल पर थिरकते क़दमों के साथ उपस्थित अतिथियों की तालियां भी पूरे कार्यक्रम के दौरान हॉल में गूंजती रही.























मुख्य अतिथि श्री रमेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में शिक्षा के क्षेत्र में अपने लम्बे अनुभव को अभिभावकों से साझा करते हुए बहुत सी ऐसी बातें बताई जो बच्चों के पूर्ण विकास के लिए आवश्यक हैं. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता – पिता एवं स्कूल की भूमिका और प्रयास पर बोलते हुए ब्लूमिन्ग बड्स की भूरी भूरी प्रशंसा की.

कार्यक्रम में नर्सरी एवं एल के जी के बच्चों द्वारा ‘ बेबी शार्क, बारिश का मौसम, चंदू नाचा चंदा नाची, लव यू ज़िन्दगी, पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब और स्कूल नई जाना मैं ‘ गीतों पर चुलबुलेपन से भरे नृत्य किये. यू के जी की छात्राओं द्वारा कर्मा नृत्य किया गया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया.
अंत में ब्लूमिन्ग बड्स की डायरेक्टर श्रीमती जाग्रति प्रभाकर ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, उपस्थित अभिभावकों और सभी का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया . कार्यक्रम की सफलता में संचालक श्री अविनाश नामदेव , स्कूल की सभी शिक्षिकाओं नीलिमा नायक, आशा दास, स्मिता वर्मा, भूमि स्वर्णकार , रीना रजक और आरती गोयल एवं हेल्पिंग स्टाफ सत्या, संतोषी एवं विमला दीदी का अथक परिश्रम और बच्चों के प्रति प्रेम दिखाई दिया. कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी रायगढ़ की उद्घोषिका सुश्री रजनी पटेल द्वारा किया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here