बंद पड़ी किसान राइस मिल की खाली जगह को किया गया चिन्हांकित, बजट में भी शामिल हुआ





डीपीआर तैयार कर भेजा गया रायपुर, राज्य सरकार देगी बजट
रायगढ़। शहर के कबीर चौक के पास बंद पड़ी किसान राइस मिल की खाली जमीन पर ऑक्सीजोन बनाए जाने की तैयारी है। यह शहर का दूसरा ऑक्सीजोन होगा, पहला अभी शहर के बीचोबीच इतवारी बाजार में बनाया जा रहा है। अब दूसरा आक्सीजोन बनाए जाने की तैयारी है, यहां पर साढ़े 4 एकड़ जमीन सरकारी रिकार्ड में है। निगम के अफसरों के अनुसार यहां पर ऑक्सीजोन निर्माण के लिए राज्य सरकार बजट उपलब्ध कराएगी, इसमें बताया जाता है कि सरकार ने इसे अपने बजट में शामिल भी कर लिया है। रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी चाहते हैं कि इस जगह में ऑक्सीजोन निर्माण किया जाए, यहां पर जमीन इतवारी बाजार से भी बड़ी है।
दरअसल शहर में बढ़ते प्रदूषण और औद्योगिकरण की वजह से शहर के लोग काफी ज्यादा प्रभावित है, लोग दमा, एलर्जी सहित कई बीमारी से त्रस्त है, इस तरह आक्सीजोन बड़े भूभाग में बनेगा तो बढ़ते प्रदूषण से राहत मिलेगी। निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि इतवारी बाजार में जो ऑक्सीजोन बबन रहा है, उससे काफी बड़ा आक्सीजोन यहां पर बनेगा। यहां पर हरियाली के साथ बच्चों के खेलने का इंतजाम, लैड स्क्रेप सहित बुजुर्गों के भी बैठने की व्यवस्था सहित सारे इंतजाम किए जाएंगे।
पहले हाऊसिंग बोर्ड की कॉलोनी बननी थी
पिछले कांग्रेस के कार्याकाल में इस जमीन को हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के लिए चिन्हांकित किया गया था, लेकिन इसमें प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई और प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद अब यहां पर नए सिरे से योजना बनाकर ऑक्सीजोन बनाए जाने की प्लानिंग की गई है। यहा पर आक्सीजोन का निर्माण होने के बाद लोगों को हराभरा वातावरण मिल सकेगा, जूटमिल, कबीर चौक छातामुड़ा और ओडिशा मार्ग में कई बड़ी कॉलोनियां है, ऑक्सीजोन बनने से लोगों को फायदा मिलेगा।
बताया जाता हैं कि इतवारी बाजार में करीब 10 करोड़ रूपए की लागत से आक्सीजोन बन रहा है, लेकिन किसान राइसमिल में जो ऑक्सीजोन बनेगा वह करीब 10 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया जाएगा।
शहर में अभी चक्रधर नगर इलाके में कमला नेहरू पार्क, केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड के पास जयसिंह तालाब, गणेश तालाब, कोतरा रोड में अघरिया सदन के पीछे गार्डन के बाद अब इतवारी बाजार में बन रहे ऑक्सीजोन और अब जूटमिल इलाके में ऑक्सीजोन बनने से आम लोगों को घूमने फिरने के लिए एक अच्छी जगह मिल जाएगी।
शहर के मध्य के अलावा अलग अलग इलाकों में पेड-पौधे हरियाली छा जाने के साथ घूमने फिरने की अच्छी जगह डेवलप करने की प्लानिंग वित्त मंत्री ओपी चौधरी की है। इसी को ही कार्ययोजना बनाकर प्रशासन और नगर निगम काम कर रहा है।
