Raigarh News: नव वर्ष नव निशा में शिरकत कर रहे नामचीन कलाकार…अग्रोहा धाम में होगा कार्यक्रम

0
158

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 दिसंबर 2023 ।आगामी नव वर्ष में रायगढ़ शहर का मनोरंजन करने और अपने अंदाज़ से सबको गुदगुदाने हम सबके बीच आ रहे हैं लाफ्टर चैलेंज विनर सुनील पाल। वहीं दूसरी और धूम मचाने आ रहे है इंडियन आइडल 13 विनर 2022 के नामचीन कलाकार ऋषि सिंह व पूजा ठाकरे । लॉयन्स क्लब रायगढ़ मिडटाउन के सदस्य नवनिशा को लेकर बड़े उत्साहित हैं। आयोजन समिति बड़े जोरों से नवनिशा कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे हुए हैं। वहीं नवनिशा रायगढ़ शहर में अग्र बंधु द्वारा नवनिर्मित अग्रोहा धाम में होने जा रही है नवनिशा जो कि लायन्स क्लब रायगढ़ मिडटाउन का नववर्ष का यह खास कार्यक्रम है। नव वर्ष में रायगढ़ शहर का मनोरंजन करने और अपने अंदाज़ से सबको गुदगुदाने हम सबके बीच आ रहे है लाफ्टर चैलेंज विनर सुनील पाल। वहीं दूसरी और धूम मचाने आ रहे है इंडियन आइडल 13 विनर 2022 ऋषि सिंह ! नवनिशा की रात को और रोमांचक करने अपनी मधुर आवाज़ से सबका दिल बहलाने हम सबके बीच आ रही है पूजा ठाकरे! कार्यक्रम संयोजक राजेश अग्रवाल ( बब्बल ) ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम हर बार कुछ नया कार्य करें और शहर में नवनिशा कार्यक्रम में अच्छे से अच्छा और नामचीन कलाकारों,सेलेब्रिटी, सिंगर्स को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि नवनिशा एक जनवरी को अग्रोहा धाम मे होने जा रही है। लायन्स क्लब रायगढ़ मिड टाउन के अध्यक्ष विजय हरि अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति पूरे तन – मन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे जोश के साथ लगी हुई है। मिड टाउन के सचिव अनुराग मित्तल ने मीडिया भाईयो से निरंतर मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा हमारा प्रयास है नवनिशा एक पारिवारिक वातावरण में संपन्न हो और नवनिशा की रात को हम लोगो के लिए ज्यादा से ज्यादा रोमांचक बनाने का प्रयास कर रहे है !वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक राजेश बब्बल, सुनील रामदास, अनूप बंसल संयोजक, अध्यक्ष विजय हरि अग्रवाल, सचिव अनुराग मित्तल, कोषाध्यक्ष सरस गोयल, पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आनंद बेरीवाल, अनिल गर्ग, राजेश अग्रवाल मोटू, मनोज अग्रवाल, शिवशंकर अग्रवाल सहित सभी सदस्यगण जुटे हैं ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here