Raigarh News: जिंदगी की खुशी के रंग में रंग गए हर राहगीर

0
71

ऐतिहासिक एवं यादगार “राहगिरी डे” का हुआ आयोजन

रायगढ़ टॉप न्यूज 25 दिसंबर 2023। जिंदगी के चंद पल में समाज के बेशुमार लोगों को खुशी बांटना इतना सहज और इतना आसान नहीं है। लेकिन इस सामाजिक नेक कार्यों को विगत छह वर्षों से इस राहगिरी डे के खुशी से भरे अनूठे आयोजन को हर वर्ष नवरुप देने में जुटी हैं दिव्य शक्ति प्रेसीडेंट कविता बेरीवाल। नामचीन समाजसेवी श्रीमती बेरीवाल के विशेष मार्गदर्शन में संस्था के सभी सदस्यों ने मिलकर शहरवासियों के लिए आज 25 दिसंबर क्रिसमस डे पर्व पर यादगार राहगिरी डे का नटवर स्कूल पथ में शहर के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। जहां दोपहर तीन बजे से रात आठ बजे तक नटवर स्कूल पथ विभिन्न कलाकारों, जादूगर व सभी सहयोगियों ने जिंदगी की खुशी के यूं रंग बिखेरे कि हजारों राहगीरों का मन खुशी के रंग में रंग गया बस हर तरफ मस्ती, खुशी व अपनत्व का ही रंग नजर आया जिसमें निहाल होकर हर उम्र के लोग रंग गए और हर किसी के दिल ने राहगिरी डे का भरपूर आनंद लिया।























रंगारंग हुआ कार्यक्रम 

यादगार राहगिरी डे के आयोजन में बच्चों के लिए बोरा दौड़, रिंग गेम, फुटबॉल गेम, सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बच्चों के साथ – साथ बड़ों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया। वहीं टैटू के स्टॉल में सभी ने खूबसूरत टैटू बनवाए तो माचिस गेम का युवतियों व महिलाओं, पुरुषों ने भी आनंद लिया। रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकार ने जब साईकिल चलाते हुए पिकअप खीचें तो सैकड़ों लोगों की तालियों से माहौल और खुशनुमा हो गया।

बच्चों ने उठाया भरपूर लुत्फ़ 

यादगार राहगिरी डे के आयोजन में बच्चों के लिए बोरा दौड़, सांप सीढ़ी, चम्मच दौड़ गेम, सहित अनेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बच्चों के साथ – साथ बड़ों ने भी भरपूर लुत्फ उठाया। वहीं बड़े उम्र के लोगों ने भी अपनी खूबसूरत तस्वीर लेकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

साइकिल से खींचे पिकअप 

रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकार ने जब साईकिल चलाते हुए जब रस्सी से बांधकर दस सवारी के साथ पिकअप खींचे तो सैकड़ों लोगों की तालियों से माहौल और खुशनुमा हो गया। इसी तरह लोगों ने कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए गए कुंभकार के स्टॉल में दीया बनाकर प्रसन्नचित हुए तो कुछ लोगों ने अपने निशाने से अनेक गुब्बारे फोड़कर खूब खिलखिलाते नजर आए।

बिखरी छत्तीसगढ़ संस्कृति की छटाएं 

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कर्मा पार्टी के महिला कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर जब कर्मा के मधुर धुन में थिरकीं तो शहर व युवतियों का मन भी थिरकने लगा व उनके साथ थिरकते हुए भरपूर आनंद लिया। इसी तरह शहर के डांस कलाकारों ने देशभक्ति के मधुर गीतों संग अपनी मनभावन प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं बच्चों के लिए ड्राईंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों ने कैनवास पर खूबसूरत चित्रों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वहीं इस प्रतियोगिता में भी पांच साल से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।

जादूगिरी ने किया सभी को मुग्ध 

जादूगर अनिल सोनी ने एक से बढ़कर एक जादू दिखाए जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा वहीं जब उन्होंने रुमाल को साड़ी बनाए और कागज को रुपए में बदलकर नोटों की बारिश किए तो हजारों लोगों के अधरों पर मुस्कान बिखर गए। जादूगर ने अपनी जादूगरी से सभी का मन निहाल किया। इसी तरह लॉंग मेन, डोरेमॉन व सांताक्लाज के साथ लोगों ने जमकर अपनी तस्वीर ली।

सेल्फी जोन में उतरी यादगार तस्वीरें

क्रिसमस डे के अवसर पर सांता क्लॉज के साथ खास सेल्फी जोन कार्नर बनाया गया था जहां बच्चे से लेकर बड़ों ने खूब सेल्फी लिए इसी तरह बच्चों को सांता क्लॉज ने टॉफी बांटे जिससे बच्चे अत्यधिक खुश हो गए।

मधुर गीतों संग सभी दिल से झूमे

यादगार आयोजन के अंर्तगत इवनिंग मेलोडी ग्रुप के कलाकारों ने नामचीन सिंगर इबरार अहमद के विशेष मार्गदर्शन में सुर संगीत का आयोजन किया जिसमें इबरार अहमद, दीपक जायसवाल व मोनू सिंह ठाकुर सिंगर ने एक से बढ़कर एक मधुर गीत सुनाकर लोगों को झूमने के लिए विवश किया। इसी तरह राहगिरी डे के आयोजन में हर उम्र के लोगों के लिए रंगारंग मनोरंजन का आयोजन किया गया जिसका आज शहरवासियों ने दिल से भरपूर लुत्फ उठाया।वहीं हजारों लोगों ने दिव्य शक्ति प्रेसीडेंट कविता बेरीवाल व उनके सभी सहयोगियों की दिल से सराहना की।

 

हर वर्ष मनाया जाए राहगीर डे

कार्यक्रम के दौरान जब दिव्य शक्ति प्रेसीडेंट कविता बेरीवाल ने जब कार्यक्रम देखने आए लोगों से पूछा कि कैसा है ये कार्यक्रम तो हर उम्र के सैकड़ों लोगों ने एक स्वर में कहा कि बहुत ही अच्छा है। यह कार्यक्रम हर वर्ष होना चाहिए। हम अपने परिवार के साथ भरपूर आनंद लेते हैं। वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का बेहद सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए कविता बेरीवाल ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ – साथ सभी शहरवासियों को सकारात्मक सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट कर बधाई दी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here