रायगढ़ Raigarh: नवपदस्थ भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से की मुलाकात By raigarhtopnews - January 7, 2025 0 159 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायगढ़। नवपदस्थ भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान ने आज विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर यह विश्वास दिलाते हुए कहा वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में एका के सूत्र में पिरोते हुए पार्टी हित में मजबूती से काम करेंगे ।