Raigarh News: अधिकांश इलाकों में कल रहेगी बत्ती गुल, जानें कब से कब तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित; यहां देखें सूची

0
579

रायगढ़। रायगढ़ के अधिकांश इलाकों में कल सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी। कार्यपालन यंत्री रामकुमार राव ने बताया कि 132-33 केव्ही सब स्टेशन के निर्माण और सुधार कार्य के कारण 16 उपकेंद्रो में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 7 घंटे बिजली व्यवस्था बंद रहेगी। इस दौरान विभाग ने उपभोक्ताओं को होनें वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

 























बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से ग्रामीण क्षेत्र के 220 केवी फीडर में समस्या आ रही थी, जिससे गर्म होकर लाइन कट रही थी। इसे देखते हुए कल ग्रामीणा क्षेत्रों में मरम्मत की जाएगी। इस वजह से कुछ घंटों के लिये बिजली व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद
1. उपकेन्द्र छातामुड़ा- अटल चौक, रायल ग्रीन कालोनी, अपेक्स हास्पिटल, छातामुड़ा सहदेवपाली, गढ़उमरिया, केआईटी, कबीर चौक,फटहामुड़ा, पार्क सिटी एवं संबंधित क्षेत्र आदि।

2. उपकेन्द्र ट्रान्सपोर्ट नगर- सवित्री नगर, बेनीकुज, किस्टल ग्रीन कालोनी, सोनुमड़ा, ट्रान्सपोर्ट नगर, सांगीतराई, अमलीभौना, कालिंदी कुंज, वावा धाम, कोसमनारा, कलमी, सराईपाली, बरमुड़ा कोसमपाली, चमड़ा गोदाम, शिला पेट्रोल पम्प एवं संबंधित क्षेत्र आदि।
3. उपकेन्द्र मुठ्ठूमुड़ा – कालिंदी कुंज, मुठ्ठूमुड़ा, राजीव गांधी नगर, गोगा मंदीर, मौदहापारा, दुर्गा चौक, एवं उपकेन्द्र से संबधित क्षेत्र आदि।
4. उपकेन्द्र लोईंगं- पंडरीपानी, जुर्जा, लोईंग, महापले, बेलरिया, कोतरलिया, बनोरा एवं उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र आदि।
5. उपकेन्द्र कुकुर्दा- जमगांव, कोलाईबहाल, कुकुर्दा, छुहीपाली, मनवापाली, साल्हेओना एवं उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र आदि।
6. उपकेन्द्र सम्बलपुरी – रेगड़ा, बंगुरसिया, जुनवानी, छिरवानी, चक्रधरपुर, धुमाबहाल, चुनचुना, संबलपुरी एवं उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र आदि7. उपकेन्द्र उर्दना- कलगामुड़ा, भेलवाटिकरा, दनौट, बरलिया, उर्दना, पुलिस लाईन, सांई कालोनी एवं उपकेन्द्र से संबधित क्षेत्र आदि।
8. उपकेन्द्र किरोड़ीमल नगर- किरोड़मल नगर शहर, चिराईपानी, परसदा, ईएसआईसी हास्पिटल, उच्चभिट्टी, परसदा एवं उपकेन्द्र से संबधित क्षेत्र आदि।
9. उपकेन्द्र सिंघनपुर- बिलासपुर, भुपदेवपुर, कुसवाबहरी, केराझर, नहरपाली, बिंजकोट, गिण्डोला, दर्रामडा, सिंघनपुर एवं उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र आदि10. उपकेन्द्र पटेलपाली रायगढ़ संभाग-दो- एनटीपीसी फीडर से संबधित उपकेन्द्र पटेलपाली तथा आस-पास के समस्त ग्राम एवं संबधित क्षेत्र
11. उपकेन्द्र झलमला संभाग दो- झलमला, नेतनागर, मिडमिडा, गुडगहन, संबंधित क्षेत्र आदि।
12. उपकेन्द्र लारा संभाग दो- छोटे हल्दी, छिछोरउमरिया, कोड़पाली, त्रिभौना, टिनमिनी, गोतमा एवं संबंधित क्षेत्र आदि।
13. उपकेन्द्र कोड़ातराई संभाग दो- कोड़तराई, तडोला, लोहरसिंग, जोगी तराई, सारसमाल एवं संबंधित क्षेत्र आदि।
14. उपकेन्द्र नंदेली संभाग दो- नंदेली, जुनवानी एवं संबंधित क्षेत्र आदि।
15. उपकेन्द्र लोढ़ाझर संभाग दो – लोढ़ाझर, डुमरपाली, एवं संबंधित क्षेत्र आदि।
16. मदनपुर संभाग दो- मदनपुर, बोतल्दा, तुरेकेला, बर्रा, काफरमार, एवं संबंधित क्षेत्र आदि।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here