बेदाग युवा छवि और व्यापक सामाजिक दायरे से भाजपा को मिल सकती है निर्णायक बढ़त
रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम चुनाव के रणभेरी बज चुकी है शहर के लगभग हर चौक चौराहों और पान ठेले व चाय की गुमटियों में अब निकाय चुनाव की चर्चा ही लोगों के टाइम पास का पसंदीदा विषय बन गई है इसी फेहरिस्त में चक्रधर नगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 21, बेलादुला मोहल्ले से भाजपा के नई पीढ़ी के तेजतर्रार युवा नेता व बाबा श्याम के परम भक्त प्रतीक अग्रवाल ने भी भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने की मंशा जताकर क्षेत्र में सियासी तापमान को बढ़ा दिया है जिससे सबसे ज्यादा सकते में स्थानीय कांग्रेस से जुड़े संभावित दावेदार लोग है जिन्हें इस बात का बखूबी अंदाजा है कि वार्ड में प्रतीक की स्वच्छ सामाजिक छवि के आगे वे प्रतिस्पर्धा में काफी पिछड़ सकते है।
बता दें कि वर्ष 2013 से मोदी आर्मी के रायगढ़ प्रमुख की जिम्मेदारी संभालने वाले प्रतीक अग्रवाल, शहर में एक ऐसे युवा भाजपा नेता है जो सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर बीते 11 सालों से केंद्र की मोदी सरकार से लेकर भाजपा संगठन के रीति नीति का पूरी ईमानदारी से प्रचार कर रहे है और जिन्हें उनके गृह क्षेत्र की जनता सहित शहर के हरेक वर्ग के लोग खासे प्रभावित भी है प्रतीक का सौम्य व मृदुल व्यवहार उनकी यूएसपी है जिसकी काट कांग्रेस खेमें में शायद ही कोई कर पाए…?
ऐसे में स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर इस सीट से रायगढ़ भाजपा प्रतीक अग्रवाल जैसे युवा नेता का नाम आगे बढ़ाती है तो यह सीट निश्चित ही भाजपा के खेमे में जा सकती है…