Raigarh : आत्मनिर्भर बनाने मारवाड़ी महिलाओं ने दिया मेहंदी प्रशिक्षण

0
53

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अगस्त 2023। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़ समाज सेवा एवं महिलाओं के उत्थान में हमेशा अग्रसर रही है । इसी कड़ी में बालिकाओं को नि शुल्क मेहंदी प्रशिक्षण दिया गया है ।जिसमे 32 बालिकाएं थी और शिक्षिका अंजू अग्रवाल द्वारा बहुत ही तन्मयता से इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया है ।

 













बालिकाओं ने पूर्ण लगन के साथ मेहंदी का प्रशिक्षण लिया । संस्था कि अध्यक्ष वन्दना रतेरिया ने बताया कि है यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से निशुल्क था ताकि बालिकाएं इस कला में महारत हासिल करके अपना जीविकोपार्जन कर सके । इन सभी बालिकाओं के उज्वल भविष्य की कामना करते है। ओर भविष्य में इन्हें केक बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

 

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष वन्दना रतेरिया , सचिव रींकी अग्रवाल , उपाध्यक्ष शोभा अग्रवाल ,पूर्व अध्यक्ष ललिता सावडीया एवम बबीता रतेरिया, और समिति की बहने लक्ष्मी अग्रवाल ,शशि सुरेश अग्रवाल , श्यामा तायल, दीपा तायल ओर कविता अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here