रायगढ़। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन आज माता जगतजननी भवानी के दूसरे स्वरुप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना श्रद्धा से भक्तों ने की। माता ब्रह्मचारिणी को ज्ञान, तपस्या और वैराग्य की देवी माना जाता है। शास्त्रों के मुताबिक कठोर साधना और ब्रह्म में लीन रहने के कारण इनको ब्रह्मचारिणी कहा गया है। पंडितों के मुताबिक विद्यार्थियों के लिए व योगियों के लिए माता ब्रम्हचारिणी की पूजा आराधना बहुत ही शुभ और फलदायी होती है।वहीं ज्योतिष शास्त्र के पंडितों के मुताबिक जिनका चन्द्रमा कमजोर हो उनके लिए भी मां ब्रह्मचारिणी की उपासना अत्यंत अनुकूल होती है। इसलिए भक्तगण पवित्र मन से माता की आराधना पूजा कठोर व्रत संकल्प के साथ करते हैं। वहीं शहर में सर्वत्र चैत्र नवरात्रि महापर्व की खुशी माता के मंदिरों व श्रद्धालुओं में दे ही बन रही है।





बूढ़ी माई मंदिर में पूजा – अर्चना – – नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन शहर के सुप्रसिद्ध बूढ़ी माई मंदिर में दादी सेवा समिति की श्रद्धालु महिला सदस्यगण विगत तीन वर्षों से चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर महाभंडारा का आयोजन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील टाइटन के विशेष मार्गदर्शन में कर रहे हैं। इस बार भी समिति के सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से नवरात्रि महापर्व तक महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन महाभंडारा में दर्शन – पूजन करने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं आज दूसरे दिन सभी सदस्यों ने माता भवानी के दूसरे स्वरूप माता ब्रम्हचारिणी की पूजा – अर्चना कर श्रृंगार किया। इसके पश्चात सुबह दस बजे महाभंडारा का शुभारंभ श्री श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, श्रीमती बबीता लेंध्रा, समाज सेवी मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग व संजय कार्ड व अंशु टुटेजा की विशेष उपस्थिति में किया गया।
दोपहर तक चला महाभंडारा – – कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील टाइटन ने कहा कि पावन नवरात्रि के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुगण माता जगतजननी का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। वहीं आज दूसरे दिन भी दोपहर तक श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाए। माता के आशीर्वाद से यह महाभंडारा पूरे नवरात्रि पर्व तक समिति के सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से चलेगा। इसी तरह दर्शन – पूजन करने आए श्रद्धालुगण बेहद खुश होकर दादी समिति के इस नेक पहल की सराहना कर रहे हैं और उनका कहना है कि समिति के कार्य अत्यंत ही प्रशंसनीय है। वहीं इस नौ दिवसीय महाभंडारा के आयोजन को सफल बनाने में दादी सेवा समिति की सभी सदस्यगण पवित्र मन से माता जगतजननी की सेवा में समर्पित हैं।
