Raigarh : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पर्याय थे स्व.राजेंद्र अग्रवाल…श्रद्धांजलि सभा में उन्हें याद कर भावुक हुए रायगढ़ वासी

0
39

रायगढ़। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले रायगढ़ में चेंबर के पर्याय बन चुके स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल की श्रद्धांजलि सभा स्थानीय दादू द्वारा हॉल में संपन्न हुई। उपस्थित लोगों ने अपने जुझारू, संघर्षशील, दबंग, बेबाक, साथी स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल के साथ बिताए हुए अनमोल पलों की स्मृति को याद करते हुए संस्मरण सभा के साथ साझा किये। उल्लेखनीय है कि वे विगत 30 वर्षों से रायगढ़ के व्यापार उद्योग जगत और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय थे। उन्होंने सुप्त प्रशासन व्यवस्था को नींद से जगाने के लिए तथा भ्रष्ट अधिकारियों के घर के बाहर नगाड़ा बजाने के कार्यक्रम का उद्घोष किया था जिसके बाद वे लगातार सुर्खियों में बने रहे। रायगढ़ में रेल टर्मिनल और विभिन्न यात्री गाड़ियों के स्टॉपेज के लिए उन्होंने रेल रोको आंदोलन का आगाज किया था जिसे इतना ज्यादा जन समर्थन प्राप्त हुआ कि अंततः रेलवे प्रशासन को न केवल यात्री गाड़ियों का स्टॉपेज देना पड़ा बल्कि कुछ गाड़ियां रायगढ़ से चलनी प्रारंभ हो गयी। होली मिलन और दीपावली मिलन स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल के पसंदीदा कार्यक्रमों में से थे उनका कहना था कि पूरे शहर को मिलकर त्यौहार मनाना चाहिए इससे न केवल आपस में सामंजस्य और संपर्क बढ़ता है बल्कि नए नए विचारों का आदान-प्रदान भी होता है। कोरोना काल में वृहद स्तर पर मास्क बांटना और पुलिस विभाग को भी मास्क उपलब्ध कराना हो या चक्रधर समारोह में आए हुए सभी कलाकारों का शॉल श्रीफल से सम्मान करना हो वे हर शासकीय कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। व्यापारियों की सुविधा के लिए नापतोल विभाग, गुमास्ता लाइसेंस, फूड लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के कैंप लगवाना जिले में होने वाली लोक अदालतों में दी जाने वाली भूमिका को अदा करना स्थानीय अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों का समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना या फिर लाइफलाइन एक्सप्रेस जैसी स्वास्थ्य सुविधा युक्त ट्रेन के कार्यक्रम में चेंबर की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करना उनके कार्यकाल में जन उपयोगी कार्यक्रमों की एक लंबी फेहरिस्त है। आज के कार्यक्रम में सुगन चंद फरमानिया, प्रोफेसर अंबिका वर्मा डॉ राजू अग्रवाल ,मुकेश कलानोरिया सुनील रामदास अग्रवाल, मुकेश मित्तल खरसिया, राजेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष चेंबर सुशील रामदास अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल अध्यक्ष आयकर प्रैक्टिशनर एसोसिएशन, हीरा मोटवानी ,अनिल गर्ग , प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल ,भाई महावीर अग्रवाल,दीपक डोरा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभा को अपने संस्मरण साझा किये। सभा में बड़ी संख्या में चेंबर सदस्य गणमान्य नागरिक पत्रकार एवं व्यापारी गण विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता तथा उनके परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे अंत में उनके जेष्ठ पुत्र जय अग्रवाल ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। तत्पश्चात स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल जी प्रति लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उल्लेखनीय है कि आगामी 13 सितंबर दिन बुधवार सायं 4:00 बजे पगड़ी रस्म उनके निवास स्थान कबीर चौक रायगढ़ पर आयोजित की गई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here