Raigarh: कमल मित्तल बने प्रान्तीय अग्रवाल संगठन छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष 

0
86

 

रायगढ़। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता स्वतंत्र लेखक व कई सामाजिक धार्मिक संगठनों से जुड़े अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन,अन्तराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन व छग चेम्बर ऑफ कामर्स के आजीवन सदस्य कमल मित्तल को छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से नवाजा है। बेहद मिलनसार मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी कमल मित्तल ने इसके लिए प्रांतीयअध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल चेयरमेन अशोक मोदी व राजेन्द्र अग्रवाल राजू का आभार प्रकट किया है। वहीं श्री मित्तल के प्रांतीय अग्रवाल संगठन के उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने पर बजरंग बीके,बाबूलालअग्रवाल, नरेशअग्रवाल,घनश्याम गुप्ता,  सुभाष चिराग,आनंद बेरीवाल अमित मोदी,आलोचनअग्रवाल,  प्रवीण जितपुरिया,गोलू आलोक मित्तल, जिला महिला अग्रवाल संगठन, जिला युवा अग्रवाल संगठन सहित अग्रवाल,वैश्य,अग्र संगठनों ने भी हर्ष जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है। मिलनसार कमल मित्तल इसके पूर्व भी छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के संगठन मंत्री व प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव रह चुके हैं। उनकी सतत समाज एवं संगठन के प्रति सक्रियता व कुरीतियों के विरुद्ध जन जागरूकता के प्रयासों को देखते हुए प्रदेश संगठन ने इस बार उन्हें प्रदेश स्तर में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।













LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here