Raigarh: रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर व टिल्लू मेमोरियल की पहल , समाज सेवा के लिए पाँच ऑक्सीजन गैस सिलेंडर किया गया प्रदान

0
75
रायगढ़ । शहर के संजीवनी नर्सिंग होम में आज 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर व टिल्लू मेमोरियल ने संजीवनी नर्सिंग होम परिसर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया।
सर्वप्रथम टिल्लू मेमोरियल के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया व रिटायर्ड प्रो. समाजसेवी रामजी लाल अग्रवाल का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया। इसी तरह रोटरी क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता, रोटेरियन कल्पेश पटेल, सचिव सूरज जायसवाल, रोटेरियन नयन अग्रवाल ने भी पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। वहीं स्वागत कार्यक्रम के पश्चात समाज सेवा के लिए पाँच ऑक्सीजन गैस सिलेंडर जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी रिटायर्ड प्रो रामजी लाल अग्रवाल को बेहद खुशनुमा माहौल में टिल्लू मेमोरियल संस्था के डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने प्रदान किया।
निःस्वार्थ भाव से करते हैं सेवा – – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सर्वप्रथम टिल्लू मेमोरियल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी के नेक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि। श्री अग्रवाल जनसेवा के कार्य में हमेशा पवित्र मन से सहयोग करते हुए अपने विरासत की सेवा भाव परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। जो निःसंदेह काबिले तारीफ है। इसी तरह श्री केडिया ने जिले के सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रो रामजी लाल अग्रवाल के समाजसेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रो श्री अग्रवाल समाज के जरुरतमंद लोगों को एक नयी जिंदगी देने के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन गैस देकर निःस्वार्थ भाव से विगत 14 वर्षों से अनवरत जन सेवा करते आ रहे हैं। वहीं गंभीर कोराना काल के कठिन समय में भी हर पल जनसेवा का कार्य कर उत्कृष्ट मानवता का परिचय दिए हैं। वहीं आज भी पवित्र मन से जनसेवा कार्य में समर्पित भी रहते हैं। इनके नेक कार्यों की जितनी भी सराहना की जाए कम है।
इनकी रही उपस्थिति – – कार्यक्रम में टिल्लू मेमोरियल संस्था के डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष नीरज गुप्ता, सचिव सूरज जायसवाल, रोटेरियन कल्पेश पटेल, गिरधर खेमका, रोटेरियन मनीष जायसवाल, रोटेरियन रिंकल छाबड़ा रोटेरियन नयन अग्रवाल, रोटेरियन तरुण अग्रवाल व संजीवनी स्टॉफ सदस्यों की उपस्थित रही।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here