18 से पावन श्रीमद्भागवत कथा को भव्यता दे रहे मोदी परिवार
रायगढ़ टॉप न्यूज 16 सितंबर 2023। हिंदू धर्म में भाद्रपद महीना को अत्यंत ही पवित्र महीना माना गया है और इस महीने में भक्तगण धार्मिक परंपराअनुरुप अमृतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर पुण्य के भागी बनते हैं साथ ही अपने पूर्वजों का भी कल्याण करते हैं। इसी धार्मिक परंपरा को आत्मसात कर शहर के प्रतिष्ठित मोदी परिवार के श्रद्धालुओं द्वारा 18 से 24 सितंबर तक सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन शहर के कार्मल रोड़ स्थित होटल आशीर्वाद परिसर में प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम सात बजे तक भव्यता से किया जा रहा है।वहीं व्यासपीठ पर विराजित होंगे देश के सुप्रसिद्ध युवा भागवत एवं रामकथा प्रवक्ता श्रीकृष्ण अनुरागी पं शिवम विष्णु जी पाठक जो निसदिन अपने दिव्य प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे।
18 को कलश शोभा यात्रा – –
श्री मोदी परिवार के श्रद्धालुओं ने बताया कि धार्मिक इस भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत पहले दिन 18 सितंबर सोमवार को सुबह आठ बजे श्री हनुमान मंदिर सुभाष चौक से कथा स्थल तक भव्य कलश शोभा यात्रा निकलेगी। इसके पश्चात वेदी पूजन होगा और दोपहर तीन बजे से पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ होगी जिसमें श्रीमद् भागवत महात्म्य, गोकर्ण उपाख्यान, श्री शुकदेव प्रसंग, 19 को श्री कपिल देवहूति संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, 20 को जड़ भरत चरित्र, प्रह्लाद चरित्र, वामन अवतार, 21 को श्रीराम अवतार, श्री कृष्णा अवतार, आनंदोत्सव 22 को श्रीकृष्ण लीला, श्री गोवर्धन लीला महोत्सव, 23 को रासपंचाध्यायी, उद्वव गोपी संवाद, श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह व रविवार 24 को सुदामा चरित्र, शुकदेव गमन कथा सुबह नौ बजे तक इसके पश्चात कथा समापन हवन दोपहर 12 बजे से होगा।
भव्यता देने में जुटे श्री मोदी परिवार – –
सात दिवसीय पावन संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के भव्य धार्मिक कार्यक्रम को भव्यता देने में श्री मोदी परिवार के श्रद्धालु पुरुषोत्तम मोदी, अरुण, जुगल, नटवर, नरेश, सुनील, संजय, आनंद, कैलाश, हेमंत, अमित, गौरव, अजय, राकेश, मोहन, राजेन्द्र, ओमप्रकाश, अजय व समस्त श्री मोदी परिवार के श्रद्धालुगण जुटे हैं। वहीं श्री मोदी परिवार ने इस पावन श्रीमद्भागवत कथा में शहर के सभी भक्तों को शामिल होने का आत्मीय निवेदन किए हैं।