रायगढ़ गांधी गंज निवासी, बजरंग चित्रालय के संचालक बनवारी लाल अग्रवाल का आज निधन, शाम 4:30 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

0
155

रायगढ़।  रायगढ़ गांधी गंज निवासी, बजरंग चित्रालय के संचालक बनवारी लाल अग्रवाल ( 89 वर्ष लगभग ) का आज निधन हो गया* ,वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, स्वास्थ लाभ के लिए अस्पताल में भर्ती थे अस्पताल में ही उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली और सदा के लिए इस संसार को अलविदा कह दिया।

स्व: बनवारी लाल अपने पीछे 2 पुत्र 1 पुत्री सहित नाती,पोते पोतियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनकी अंतिम यात्रा 8 जनवरी बुधवार को गांधी गंज स्थित उनके निवास स्थान से शाम 4:30 बजे निकलेगी। स्व: बनवारी लाल काफी मिलनसार , हंसमुख स्वभाव के इंसान थे , उनके कार्य से हर व्यक्ति संतुष्ट रहता था , पूजा पाठ के लिए किसी भी भगवान देवी देवताओं की तस्वीर , अन्य किसी भी प्रकार से तस्वीरों का कलेक्शन सिर्फ ओर सिर्फ बजरंग चित्रालय में ही मिलता था , किसी भी प्रकार की फ्रेमिंग हो उनके हुनर से की गई फ्रेमिंग के साथ तस्वीर में भी जान डाल देते थे ,, फ्रेमिंग व तस्वीरों को देख उनकी यादें जीवित रहेंगी।













रायगढ़ टॉप न्यूज परिवार स्व: बनवारी लाल को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here