अग्रसेन क्रिकेट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला विक्ट्री राइडर्स एवं महमिया सुपर एट के बीच आज
रायगढ़ 7 अक्टूबर 2023: नगर में चल रही महाराजा श्री अग्रसेन जयंती में रविवार की सुबह अग्रोहा भवन में आयोजित कार्यक्रमों का शंखनाद होगा। सबसे पहले सुबह 9:00 बजे भवन में स्थित महाराजा अग्रसेन के मंदिर में अग्र समाज द्वारा भव्य आरती की जाएगी। श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के प्रभारी त्रिकोल महमिया और बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) ने बताया कि आज रविवार से अग्रोहा भवन में सुबह 9:00 बजे और शाम को 6:00 बजे महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती की जावेगी। आरती के लिए दोनो समय समाज की अलग-अलग सामाजिक संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंप गई है। जिसमें वे ढोल-नगाड़ों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में आकर भवन में महाराजा अग्रसेन की भव्य आरती करेंगे। आज प्रथम दिन अग्र समाज द्वारा आरती का शुभारंभ किया जाएगा एवं प्रतिदिन सुबह-शाम क्रमशः मित्रकल महिला समिति,कृष्ण विहार सोसायटी,जूटमिल जोन,श्याम महिला इकाई,अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन,श्री रानी दादी सती सेवा समिति,लायंस क्लब रायगढ़,जेसीआई रायगढ़ बारी बारी से आरती की जाएगी। आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा),सुनील रामदास अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, बजरंग महमिया,राकेश अग्रवाल (चूड़ी),निर्मल अग्रवाल, अनूप बंसल,अनूप रतेरिया,सुशील रामदास अग्रवाल आदि ने सुबह की प्रथम आरती में अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया आरती के पश्चात भवन की प्रथम प्रतियोगिता पुष्पहार प्रतियोगिता, एक इट एक रुपया,अग्र वंश वृक्ष सजाओ, रंग भरो गणित का ज्ञान,सामान्य ज्ञान ट्राईसाईकिल रेस,शतरंज,कैरम, मेरी चार लाइने, अग्र दौड़,धीमी साइकिल,धीमी स्कूटी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। श्री अग्रसेन सेवा संघ और श्री अग्रसेन जयंती आयोजन समिति ने समाज के सभी सदस्यों को प्रथम दिन आरती में एवं प्रतिदिन होने वाली सुबह शाम आरती में अधिक से अधिक शामिल होकर महाराजा श्री का यशगान करने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया हैl
अग्रसेन ट्रॉफी क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आज सुबह 11:30 बजे नेटवर्क स्कूल में
नटवर स्कूल मैदान में आयोजित श्री अग्रसेन ट्रॉफी क्रिकेट तीन दिवसीय टूर्नामेंट में समाज की 32 टीमों ने हिस्सा लिया सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच खेला ट्रॉफी क्रिकेट में समाज के युवाओं ने अच्छी रुचि दिखाई। ट्रॉफी क्रिकेट की प्रभारी संस्था के सदस्य दिनेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को टूर्नामेंट में चार टीमो के बीच दो मैच सेमीफाइनल मैच जिसमे अग्र बगीचा बनाम महमिया सुपर एट और विक्ट्री राइडर्स बनाम डिस्प्यूटेड एट के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें मिनिया सुपर 8 और विक्की राइडर सरिता ने जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई फाइनल मैच रविवार को नेटवर्क स्कूल में सुबह 11:30 बजे चालू होगा ट्रॉफी क्रिकेट में शानदार एवं निष्पक्ष अंपायरिंग राम मिश्रा,प्रदीप कुमार,मोहसिन द्वारा की जा रही है।अग्रसेन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रभारी संस्था छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के सदस्यों द्वारा किया जारहा है। जिसमें मुख्यरूप से दिनेश गर्ग,सजन अग्रवाल,अमन बंसल,राजा जैन,राहुल अग्रवाल,साहिल बंसल, रिंकू अग्रवाल,मिथलेश अग्रवाल,शशांक गुप्ता हैं। इसमे कमेंट्री के रूप में राजा जैन और अतुल अग्रवाल बहुत ही शानदार कर तरीक़े से कॉमेंरी की जारही है।